Shubman-Gill-Ruled-Out-Of-England-Test-Series

Shubman Gill : रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत की टेस्ट टीम (Indian Test Team) की कमान संभालने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कप्तानी की घोषणा के महज चार दिन बाद ही गिल को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) से बाहर कर दिया गया है।

इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है, लेकिन इसके पीछे एक अहम वजह बताई जा रही है, जिसे बीसीसीआई ने भी मंजूरी दे दी है।

इस वजह से गई Shubman Gill हुए बाहर

Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) के टेस्ट कप्तानी से हटने की बड़ी वजह सामने आ रही, चौकिंये मत दरअसल, शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नहीं बल्कि इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जाने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच से बाहर हुए हैं।

गिल फिलहाल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। आईपीएल फाइनल 3 जून को होना है और इसी बीच उन्हें 6 जून से इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए की ओर से दूसरा चार दिवसीय मुकाबला खेलना था।

लेकिन लगातार व्यस्त कार्यक्रम के कारण शुभमन गिल (Shubman Gill) को बिल्कुल भी आराम नहीं मिल पाता, ऐसे में वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो गए हैं, बोर्ड ने उन्हें दूसरा मैच खेलने से भी छूट दे दी है।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए India A की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

16 जून को होंगे टेस्ट टीम में शामिल

इंडिया ए टीम 30 मई से इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी। पहला मैच कैंटरबरी में और दूसरा नॉर्थहैम्पटन में खेला जाएगा। गिल को शुरुआत में दूसरे मैच के लिए टीम से जोड़ने की योजना थी, लेकिन अब वे 16 जून बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वाड मैच में शामिल होंगे।

गुजरात टाइटंस अगर एलिमिनेटर में हार भी जाती है, तब भी गिल को 30 मई तक मैदान पर रहना होगा। वहीं अगर टीम क्वालिफायर 2 तक पहुंचती है तो यह सफर 1 जून तक खिंच सकता है। ऐसे में बीसीसीआई ने गिल को एक सप्ताह का विश्राम देने का फैसला किया है।

इंडिया ए को मिलेगा इंग्लैंड में अभ्यास का मौका

इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ यह सीरीज वहां की परिस्थितियों में ढलने का मौका देगी। टेस्ट टीम में शामिल कुछ खिलाड़ी जैसे यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।

बाकी खिलाड़ी जल्द ही रवाना होंगे, सिवाय शुभमन गिल और साई सुदर्शन के। कोच गौतम गंभीर इस सीरीज में करुण नायर, साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को करीब से परखेंगे। वहीं बल्लेबाजी कोच रयान टेन डोशेट भी इस दौरे पर टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें-कौन हैं लुबना कुरैशी ? जिसने हाइवे पर धाकड़ के साथ किया सेक्स कांड………

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...