भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचो की सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को जीत कर टीम इंडिया सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाने के इरादे लेकर ग्राउन्ड पर उतरी थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए मैदान पर खूब मेहनत कर रही है। भारत ने फ्लॉप चल रहे राहुल को टीम से बाहर किया था, लेकिन उनके स्थान पर टीम में आए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और जल्दी ही आउट हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

राहुल की जगह टीम में शामिल हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 18 गेंदों का सामने करते हुए 3 चौकों की मदद से मात्र 21 रन बनाए। जिसके कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लेकिन, इसी बीच राहुल और गिल की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में केएल राहुल सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल यह तस्वीर तब की है जब गिल आउट होकर वापस पवेलीयम लौटे। फोटो के वायरल होते ही लोगों ने भी इस पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। बता दें कि राहुल को भी इससे पहले बहुत ही ज्यादा ट्रोल किया गया था।
इंटरनेट पर मचा बवाल

इस फोटो के सामने आते ही लोगों ने भी इस पर राय देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने इस पर लिखा, “वो बोल रहा है थैंक्स यार जान बच्चा ली मेरी” वहीं एक ओर यूजर ने इस पर बोला, “केएल राहुल टू शुभमन गिल जैसे – हा भाई आ गया स्वाद” एक ओर यूजर ने कहा, “वे सचमुच एक ही टीम, एक ही ड्रेसिंग रूम में हैं। यह कैसा आश्चर्य है?” अन्य यूजर ने लिखा, “पहला शतक रोहित की जाने दें तो टॉप ऑर्डर में रन किसके हैं मैं केएल राहुल का फैन नहीं हूं लेकिन यार सिर्फ उसे टारगेट कर के क्या होगा?”
यहां देखें वीडियो_
Mazak uda rhe h pic.twitter.com/6ZW0NNFjl6
— javed ansari (@javedan00643948) March 1, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मर्फी के चक्रव्यूह में एक बार फिर फंसे विराट कोहली, रिव्यू भी न आया काम, मुश्किल समय में गंवा बैठे अपना अहम विकेट