Shubman Gill

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों सौंपी गई है जो 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन अब शुभमन गिल को कप्तानी मिलने के साथ ही यह देखा जा रहा है कि वह अपना भाईचारा निभाने में पूरी तरह से व्यस्त है। वे अपने चार साथी खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड में मौका देने के लिए तैयार दिख रहे हैं.

कप्तान बनते ही भाईचारा निभाने लगे Shubman Gill

Shubman Gill

एक कप्तान वह खिलाड़ी होता है जो अगर चाहे तो किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दे सकता है और शुभमन गिल इसी बात का फायदा उठाते नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जो शुभमन गिल के बेहद ही खास और करीबी दोस्त है और वह उनके साथ मौजूदा समय में क्रिकेट भी खेल रहे हैं.

हम यहां जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और साईं सुदर्शन है, जो इस वक्त गुजरात टाइटंस का हिस्सा है और चारों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही दमदार है. कप्तान के साथ इनका रिश्ता मजबूत होने के कारण आगे इन्हें टीम में लगातार मौके मिल सकते हैं.

इन चार करीबियों की कराई टेस्ट स्क्वाड में एंट्री

Shubman Gill

इंग्लैंड दौरे पर इन चार खिलाड़ियों को मौका देने का सबसे बड़ा कारण इनका प्रदर्शन रहा है क्योंकि इन खिलाड़ियों ने लगातार अपने दमदार खेल से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है. जिस वजह से इन्हीं टीम में मौका दिया है. अगर बात साई सुदर्शन की करें तो रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास के बाद उनकी कमी यह खिलाड़ी पूरी करते नजर आएंगे. वहीं रविचंद्रन अश्विन की कमी टीम इंडिया में अगर कोई पूरी कर सकता है तो वह ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर है.

अब मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो इंग्लैंड में जिस तरह की स्थिति है, वह तेज गेंदबाज के लिए काफी मददगार होती है. यही वजह है कि यह दोनों स्क्वाड में अपनी जगह बनाते नजर आ रहे हैं. कप्तान शुभमन गिल के साथ इन खिलाड़ियों का तालमेल और रिश्ते बहुत अच्छे हैं जो आगे टीम इंडिया को फायदा पहुंचा सकता है.

Read also: ‘मैं वापस नहीं आ रहा….’ सीजन की आखिरी जीत के बाद गदगद हुए कप्तान एम एस धोनी, रिटायरमेंट को लेकर दिया अपडेट