England tour : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नया युग शुरू होने जा रहा है। इंग्लैंड दौरे (England tour) से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। खास बात ये है कि इस खिलाड़ी का टेस्ट अनुभव अभी सिर्फ 32 मैचों तक सीमित है, लेकिन फिर भी उसे देश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कप्तानी का यह फैसला एक्सपर्ट्स के लिए चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं का भरोसा बनना लाज़िमी है।
टेस्ट में अब तक 5 शतक और 7 अर्धशतक
हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की, हालांकि अभी उन्हें कप्तान घोषित नहीं किया गया है, लेकिन वो इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं। कारण हैं एक तो वह युवा हैं साथ ही टेस्ट में उनका प्रदर्शन निरंतर अच्छा है।
गिल ने टेस्ट करियर में 32 मैचों की 59 पारियों में 5 बार नॉटआउट रहते हुए 5 शतक और 7 अर्धशतक की बदौलत 1893 रन बनाए हैं। उनका औसत 35.05, स्ट्राइक रेट 59.92 का रहा है। उनकी फॉर्म को देखते हुए वे इंग्लैंड दौरे (England tour) पर बेहतर कर सकते हैं।
इंग्लैंड दौरे (England tour) पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है, जहां स्विंग होती परिस्थितियों में संयम और तकनीक की कड़ी परीक्षा होती है। ऐसे में गिल जैसे संभावित कप्तान का अनुभव और आत्मविश्वास टीम के लिए अहम साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें-“वो मेरे लिए स्टार नहीं..” विराट कोहली को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान
IPL 2025 में 500 रन बनाने वाले पहले बने पहले कप्तान
IPL में GT की कप्तानी कर रहे गिल का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में GT ने 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। उनकी लीडरशिप उन्हें इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए उपयुक्त कप्तान बनाती है।
गिल आईपीएल 2025 में सबसे पहले 500 रन का आंकड़ा छूने वाले कप्तान बने। उन्होंने 11 मैचों में 50.80 की औसत और 152.55 के स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी उन्हें इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए प्रमुख कप्तानी दावेदार बना रही है।
England tour से मिलेगा भविष्य का लीडर
शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए यदि टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी तो वह टीम इंडिया के लिए लंबा रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं। जहां एक ओर सीनियर खिलाड़ी धीरे-धीरे टेस्ट से विदाई ले रहे हैं, वहीं गिल जैसे युवा चेहरे टीम इंडिया का भविष्य हैं।
यह भी पढ़ें-शॉकिंग खुलासा, इस वजह से विराट कोहली ने लिया संन्यास! दिग्गज ने BCCI पर ठोका गंभीर इल्ज़ाम!