Shubman Gill Was Replaced For The Last Three Matches Against England.

Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। विशाखापत्तनम के मैदान पर दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। लेकिन पहले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दो दिन तक मैच पर पकड़ बनाए रखने के बावजूद भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम इंडिया की हार की कई वजहें रहीं, लेकिन विलेन बने शुभमन गिल (Shubman Gill)। इसलिए अब उनका आखिरी तीन मैच का हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह किसी उम्रदराज़ भारतीय खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है।

Shubman Gill को रिप्लेस करेगा यह बूढ़ा खिलाड़ी

Shubman Gill
Shubman Gill

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले मुकाबले की पहली पारी में वह 23 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में वह खाता ही नहीं खोल सके। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी शुभमन गिल 34 रन ही बना पाए। ऐसे में अब दावा किया जा रहा है कि आखिरी तीन टेस्ट मुकाबलों के लिए उनकी जगह टीम में 30 वर्षीय हनुमा विहारी को शामिल किया जा सकता है। मौजूदा समय में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024 में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन कुटें हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, 2 मैच विनर को रोहित ने किया प्लेइंग-XI से बाहर

छत्तीसगढ़ के खिलाफ जड़ा शतक

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अब तक रणजी ट्रॉफी 2024 के चार मुकाबलों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। हालांकि, इस बीच छत्तीसगढ़ के साथ हुई भिड़ंत में उनके बल्ले ने तबाही मचा दी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार शतक जड़ा। हनुमा विहारी ने 347 गेंदों में 183 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 21 चौके और तीन छक्के जड़े। इससे पहले असम और बंगाल के खिलाफ 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अर्धशतक जमाया था। हनुमा विहारी का यह प्रदर्शन देखने के बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आखिरी तीन टेस्ट मैच का हिस्सा बन सकते हैं।

भारत के लिए कर चुका है धमाकेदार प्रदर्शन

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

गौरतलब है कि लगभग एक साल से शुभमन गिल (Shubman Gill) का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। साल 2022 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के बाद से ही वह इस फॉर्मेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट में फ्लॉप रहे हैं। इसलिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें ड्रॉप कर हनुमा विहारी पर दांव खेल सकते हैं। क्योंकि उन्होंने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली है। इसके अलावा तीसरे और पांचवें नंबर पर उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। लिहाजा, उनकी मौजूदगी टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दे सकती है। बता दें कि हनुमा विहारी ने 16 टेस्ट मैच की 28 पारियों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 839 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : करोड़ों रुपए की मालकिन हैं अंकिता लोखंडे, मालदीप में प्राइवेट विला, मुंबई में बेशकीमती अपार्टमेंट, जानें कैसे करती है कमाई

"