Shubman-Gill-Will-Bat-At-Number-3-In-Place-Of-Virat-Kohli-In-World-Cup-2023

Virat Kohli: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन अक्टूबर – नंबर में भारतीय सरजमीं पर होगा। इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के नाम तय हो चुके हैं और सभी ने ख़िताब जीतने के लिए अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। मेजबान टीम इंडिया (Team India) को ट्रॉफी जीतने का हॉट फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन विश्व कप के दौरान फैंस को भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में एक बड़ा बदलाव दिखाई दे सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर तीन पर कोई दूसरा खिलाड़ी खेलने वाला है।

विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर खेलेंगे शुभमन गिल

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली की जगह ये 23 साल का युवा खिलाड़ी 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, Bcci ने किया बड़ा ऐलान
Virat Kohli

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर केएल राहुल विश्व कप 2023 में खेलने के लिए फिट नहीं होते हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं, शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली (Virat Kohli) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन एकदिवसीय प्रारूप में विराट के पास इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का अधिक अनुभव नहीं है। ऐसे में अगर यह बदलाव होता है, तो कोहली के लिए इसे एडजस्ट करना कतई आसान नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया धोखा!, तमन्ना भाटिया के साथ पीठ पीछे किया फ्लर्ट, वायरल VIDEO देख फैंस के उड़े होश 

केएल राहुल के आलावा श्रेयस अय्यर का खेलना भी संदिग्ध

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली की जगह ये 23 साल का युवा खिलाड़ी 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, Bcci ने किया बड़ा ऐलान
Shreyas Iyer

केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर का भी विश्व कप 2023 में खेलना लगभग असंभव है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान पीठ की चोट लगी थी, जिसके चलते वे आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाए थे।

हालांकि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह को मैच फिट घोषित कर दिया है। उन्हें आयरलैंड के लिए आगामी तीन टी20 आई मुकाबलों की सीरीज के लिए नीली जर्सी वाली टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में अगर बुमराह फॉर्म में लौटते हैं, तो यह टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए राहत की खबर होगी।

यह भी पढ़ें: निकोलस पूरन ने बढ़ाई वेस्टइंडीज की टेंशन, टीम इंडिया के खिलाफ कर दी बड़ी गलती, अब ICC ने सुनाई बड़ी सजा

"