Shubman Gill: शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जिम्बॉब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज 4 – 1 के अंतर से अपने नाम की। भारत की इस सफलता में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का बड़ा योगदान रहा, जो श्रृंखला के टॉप रन स्कोरर रहे। मगर इसके बावजूद श्रीलंका के खिलाफ अगले सीरीज में उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। आइये आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है?
SL दौरे पर नहीं मिलेगा Shubman Gill को मौका
टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा है, जहां उन्हें 3 मैचों की टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। यह दौरे से शुभमन गिल (Shubman Gill) गायब नजर आ सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज होने के बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
दरअसल, गिल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच पारियों में 42.50 की औसत से 170 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। मगर इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहा। गिल ने महज 125.92 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय एथलीटों को भेजा प्यार, लिखा खास संदेश, तो नीरज चोपड़ा ने दी ऐसी प्रतिक्रियां
स्ट्राइक रेट बना सिर दर्द
टीम इंडिया के पास इस समय जरुरत से ज्यादा सलामी बल्लेबाज हैं। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज के विकल्प थे। इन्होने काफी तेज गति से रन बनाकर दिखाए हैं। ऐसे में श्रीलंका दौरे पर चयनकर्ता गिल से अधिक वरीयता इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से इसलिए सन्यांस लिया, क्योंकि उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए जा रहे थे।
ऐसा रहा प्रदर्शन
शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा अन्य ओपनर्स के प्रदर्शन की बात करें, तो यशस्वी जायसवाल सीरीज के दूसरे सबसे अधिक रन बनने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने तीन पारियों मे 70.50 की औसत और 165.88 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ ने तीन पारियों में 66.50 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 133 रन, जबकि अभिषेक शर्मा ने चार पारियों में 31 की औसत और 174.64 की स्ट्राइक रेट से 124 रन जड़े।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग – IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को किया रिलीज! इस टीम का कप्तान बनेगा भारतीय खिलाड़ी