Sikandar Raza:आईपीएल के 16वे संस्करण में 41वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया। यह मुकाबला आखिरी गेंद तक गया जिसमे पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले की आखिरी गेंद पर पंजाब को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी और क्रीज पर थे जिंबाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा। सिकंदर रजा का यह पहला आईपीएल एडिशन था और इस गेंद को उन्होंने इतने शानदार तरीके से खेला कि पंजाब किंग्स के सभी समर्थक खुशी से झूम उठे हैं। रजा के इस शानदार शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसकी बदौलत पंजाब ने चेन्नई को घर में घुसकर मात दी है।
पंजाब किंग्स ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में दी मात
चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होम ग्राउंड में घुसकर हराना किसी भी टीम के लिए आसान बात नहीं होती है। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 200 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस पारी में डेवोन कन्वे ने शानदार 92 रनों की पारी खेली वहीं आखरी ओवर में धोनी ने भी शानदार 2 छक्के लगाए। चेन्नई के मैदान में इस लक्ष्य का पीछा करना बिल्कुल भी आसान नजर नहीं आ रहा था और आखिरी पांच ओवर में पंजाब को 70 रनों की दरकार थी। आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में सिकंदर रजा(Sikandar Raza) ने शानदार शॉट खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
सिकंदर रजा ने लगाया शानदार विनिंग शॉट
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में पंजाब को 9 रनों की दरकार थी। इस ओवर की जिम्मेवारी धोनी ने श्रीलंका के युवा गेंदबाज मथिसा पथिराना को सौंपी। पथिराना ने शुरुआती पांच गेंद बहुत ही शानदार फेंकी और आखिरी गेंद पर पंजाब को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी। ऐसा लग रहा था जैसे चेन्नई की टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी लेकिन आखिरी गेंद पर सिकंदर रजा(Sikandar Raza) ने शॉर्ट लेग की तरफ शॉट खेला। ऐसा लग रहा था जैसे यह गेंद सीमा रेखा पर ना जाकर दो रन लोग लेकिन तेजी से भागते हुए सिकंदर रजा ने तीसरा रन भी पूरा कर लिया और रोमांचक मुकाबले में पंजाब को जीत दिला दी।
सिकंदर रजा ने लगाया विनिंग शॉट
https://twitter.com/ipl707066/status/1652673991524618241?t=KmhE0rLp3MiezctBoreAFQ&s=19