Sikandar Raza: क्रिकेट की दुनिया में जब बात आती है विस्फोटक बल्लेबाजी की, तो अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) है। रजा ने हाल ही में एक मुकाबले में ऐसा तूफान मचाया की गेंदबाजों के होश उड़ गए। उन्होंने महज 33 गेंदों में शतक जड़ दिया है। तो आइए जानते है सिकंदर रजा की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के बारे में विस्तार से…..
Sikandar Raza ने 33 गेंदों में जड़ा शतक

दरअसल हम सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप सब रिजनल अफ्रीका क्वालीफायर के दौरान, गाम्बिया के खिलाफ खेली थी। स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले गए इस टूर्नामेंट के 12वें मैच में सिकंदर रजा ने गाम्बिया के गेंदबाजों को बखिया उधेड़ दी। उन्होंने ऐसी आतिशबाज़ी की कि मैदान में सिर्फ़ छक्कों की गूंज सुनाई दे रही थी। रजा ने महज 33 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 7 चौके और 15 छक्के शामिल थे।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का 2026 का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब और किसके साथ भिड़ेगा भारत?
खेली 133 रन की नाबाद पारी
अपनी इस तूफानी पारी में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने केवल 43 गेंदों पर 15 छक्कों की मदद से 133 रनों की नाबाद पारी खेल डाली थी। रजा की विस्फोटक पारी के दम पर जिम्बाब्वे की टीम ने बोर्ड पर 344/4 रन विशाल स्कोर खड़ा किया। जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर में से एक है। अपनी 133 रनों की नाबाद पारी में रजा ने 15 छक्के जड़े थे। इसी के साथ वे टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए थे।
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अब सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम दर्ज हो गया है। सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने गाम्बिया के खिलाफ महज 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन ठोक डाले। यह टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने 27 सितंबर 2023 को मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाए थे। दिलचस्प बात यह है कि अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ दो टीमें है, नेपाल और जिम्बाब्वे ही 300 या उससे ज्यादा रन बना पाई है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान, MI का खिलाड़ी बना कप्तान, CSK के दो खिलाड़ियों को मौका
