2023 आईपीएल के 15वे मुकाबले में लखनऊ की टीम आरसीबी के साथ मुकाबला करती नजर आ रही हैं और इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन आरसीबी की टीम ने विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 212 रन बनाए। इस अच्छी शुरुआत की नींव रखी विराट कोहली ने जिन्होंने पहली गेंद से शानदार पारी खेली और 35 गेंदों में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन आइए आपको बताते हैं विराट कोहली के इस अर्धशतक बनाने के रवैए से कमेंटेटर साइमन डल (Simon Doull) बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए और उन्होंने विराट कोहली की आलोचना की।
विराट कोहली के अर्धशतक से खुश नजर नहीं आए साइमन
लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 35 गेंदों में अर्धशतक बनाया और इस दौरान जब वह आउट हुए तब उन्होंने 44 गेंदों में 61 रन बना लिए थे। हालांकि आखिरी कुछ गेंदों में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट काफी नीचे गिर गया था और इसी वजह से जब 35 में गेंद पर विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया तब कमेंटेटर साइमन डल (Simon Doull) ने विराट कोहली की पारी को लेकर यह कह दिया कि विराट ने यह पारी अपनी टीम के लिए नहीं बल्कि अपने निजी रिकॉर्ड के लिए खेली है। आइए आपको दिखाते हैं साइमन डल ने कैसे विराट के बारे में कमेंट्री करते हुए अपनी सफाई भी पेश की है।
विराट कोहली के अर्धशतक के बाद कमेंट्री में यह बोलते नजर आए साइमन देखें वीडियो
Rather Than Putting The Team First, Rather Than Looking For Boundaries, Still So Much Firepower To Come.
~Simon Doullpic.twitter.com/OfXPpKBRNw
— Hustler (@HustlerCSK) April 10, 2023
लखनऊ के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए जिसमें विराट कोहली ने शानदार 61 रन बनाए लेकिन उनकी इस पारी से कमेंटेटर साइमन डल (Simon Doull) बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने 42 रनों से 50 रन तक जाने के लिए 10 गेंदों का सामना किया और उनके जैसे दिग्गज बल्लेबाज के लिए ऐसा करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है क्योंकि विराट कोहली को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह खुद के 50 रन के लिए खेल रहे हैं। साइमन द्वारा की गई यह कमेंट्री बहुत तेजी से वायरल हो रही है अब देखना यह है कि विराट इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।