Bangladesh Team Faced Big Problems Before The Match Against Sri Lanka,

SL vs BAN: क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) इस समय भारत में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के दौरान फैंस और विदेशी टीमों के द्वारा कई शिकायतें की गई। कभी मैदान की ऑउटफील्ड को लेकर, कभी स्टेडियम में बजने वाले गानों को लेकर, तो कभी खिलाड़ियों के साथ हुए बर्ताव शिकायत आई। मगर कभी भी मैच या उससे जुड़े हुए कार्यक्रमों को कभी रद्द नहीं किया गया। मगर अब वो घड़ी भी आ गई है। 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेल जाने वाले मुकाबले को लेकर बड़ा फैसला लिया गया, जिससे दिल्लीवासी काफी निराश होंगे।

SL vs BAN मैच को लेकर हुआ बड़ा फैसला

The Emotions Cricket Stirs In Bangladesh | Cricket - Hindustan Times

दरअसल, दिल्ली में अत्यधिक वायु प्रदूषण के बीच शुक्रवार को बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों का ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया। यह सेशन अरुण जेटली स्टेडियम में ही होना था, जहां उन्हें छह नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ (SL vs BAN) मैच खेलना है। बांग्लादेश के लिए मैच से पहले तीन ट्रेनिंग सेशन निर्धारित किए गए थे, जिनमें से अब दूसरा शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच शेड्यूल है, जबकि रविवार को टीम दोपहर 2 बजे से ट्रेनिंग करेगी।

बांग्लादेश की टीम के निदेशक खालिद महमूद ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “हमारा आज एक ट्रेनिंग सेशन था, लेकिन बिगड़ती परिस्थितियों के कारण, हमने रिस्क नहीं लिया। हमारे पास दो और ट्रेनिंग के दिन हैं। हममें से कुछ को खांसी हो गई, इसलिए हम और जोखिम नहीं ले रहे। हम बीमार नहीं होना चाहता हैं। हमें नहीं पता कि चीजें सुधरेंगी या नहीं, लेकिन कल हमारी ट्रेनिंग है और हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी 6 नवंबर को होने वाले महत्वपूर्ण मैच के लिए फिट रहें।”

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

ख़राब AQI से निपटने के लिए बीसीसीआई ने भी उठाया कदम

Delhi Bad Aqi
Delhi Bad Aqi

दिल्ली में वायु गुणवत्ता के बेहद खराब होने के बाद एयर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। सरकार ने दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने के साथ कंस्ट्रक्शन वर्क पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। मगर सोमवार को होने वाले बांग्लादेश-श्रीलंका मैच को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

हालांकि, अपनी तरफ से सराहनीय कदम उठाते हुए बीसीसीआई ने दिल्ली और मुंबई में होने वाले वर्ल्ड कप के मैचों में आतिशबाजी बन करने का फैसला लिया है। इसके अलावा हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी मुंबई की खराब वायु गुणवत्ता पर चिंता जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के ऑक्शन की तारीख का अधिकारिक ऐलान, इतने खिलाड़ियों की होने जा रही है नीलामी, जानें पूरी जानकारी

"