जादुई स्पिनर ने 10 विकेट चटकाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, तो श्रीलंका ने आयरलैंड को 280 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से हासिल की बढ़त 
जादुई स्पिनर ने 10 विकेट चटकाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, तो श्रीलंका ने आयरलैंड को 280 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से हासिल की बढ़त 

SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड (SL vs IRE) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में श्रीलंकाई टीम ने एक पारी और 280 रनों से जीत लिया। आयरलैंड की पूरी टीम फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में केवल 168 रन बनाकर ढे़र हो गई। प्रभात जयसूर्या ने दूसरी पारी में तीन विकेट लेने सहित मैच में 10 विकेट अपने नाम कर लिए। बता दें कि यह श्रीलंकाई टीम की टेस्ट क्रिकेट में पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने आरलैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त ले ली।

पहली पारी में श्रीलंका ने बनाया विशाल स्कोर

जादुई स्पिनर ने 10 विकेट चटकाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, तो श्रीलंका ने आयरलैंड को 280 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से हासिल की बढ़त 
जादुई स्पिनर ने 10 विकेट चटकाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, तो श्रीलंका ने आयरलैंड को 280 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से हासिल की बढ़त

गाले में श्रीलंका और आयरलैंड (SL vs IRE) पहले टेस्ट में आमने-सामने थी। टॉस जीता था श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्‍ने ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के बल्लेबाजों और खुद कप्तान दिमुथ करुणारत्‍ने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले खेलने से फैसले को सही साबित किया। दिमुथ करुणारत्‍ने ने 179 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कुशल मेंडिस(140) और दिनेश चांडीमल(102) और विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा(104) रनों की पारियों के दम पर श्रीलंका ने 591 रनों का एक भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: धोनी के स्टंप करने पर उठा सवाल, विकेटों के आगे से दिनेश कार्तिक की पकड़ थी गेंद लेकिन अंपायर नहीं लिया कोई एक्शन, अब फीक्सिंग में घिरे माही

आयरलैंड के बल्लेबाजों का आत्मसमर्पण

जादुई स्पिनर ने 10 विकेट चटकाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, तो श्रीलंका ने आयरलैंड को 280 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से हासिल की बढ़त 
जादुई स्पिनर ने 10 विकेट चटकाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, तो श्रीलंका ने आयरलैंड को 280 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से हासिल की बढ़त

श्रीलंकाई टीम के 591 रनों के जवाब में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पहली पारी की अगर बात करें तो आयरलैंड की टीम केवल 143 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसूर्या ने सात विकेट लेकर आयरिश टीम की कमर ही तोड़ दी।

कुछ ऐसा ही नजारा दूसरी पारी में भी देखने को मिला और आयरलैंड के बल्लेबाजों ने फिर कोई संघर्ष दिखाए बिना ही अपना विकेट गंवा दिया। बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने तीन विकेट लेकर मैच में 10 विकेट अपने नाम कर लिए। बता दें कि उन्होंने पिछले 6 मैचों में 43 विकेट चटकाए हैं। इस तरह श्रीलंका ने इस मैच को एक पारी और 280 रनों से अपनी झोली में डाल लिया। सीरीज का अगला मैच 24 मार्च से खेला जाएगा।

कोहली के अनफॉलो करने पर गांगुली को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गजों के बीच मचा बवाल