Sl Vs Pak Pakistan Beat Sri Lanka By Innings And 222 Runs In 2Nd Test

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच खेले गए दूसरे रोमांचक टेस्ट में मेहमान टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए मेजबान को उसी के घर में शर्मनाक हार थमाई है. इस मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने पारी और 222 रनों से बड़ी जीत दर्जत करते हुए श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है. इसी जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के सबसे बड़े हीरो नोमान अली और अब्दुल्ला शफीक रहे.

पहली पारी में 166 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी मेजबान

Sl Vs Pak

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच संपन्न हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस निर्णय पर श्रीलंका टीम खरी नहीं उतरी सकी. महज 166 रन बनाकर पहली पारी में ही सिमट गई. इस दौरान सबसे ज्यादा 4 विकेट अबरार अहमद ने लिए. नसीम शाह ने तीन जबकि शाहीन अफरीदी को एक सफलता हासिल हुई.

वहीं श्रीलंका टीम की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन (57) धनंजय डी सिल्वा ने बनाए थे. उनके अलावा 34 रन दिनेश चांडीमल ने बनाए थे. रमेश मेंडिस ने 27 जबकि दिमुथ करूणारत्ने ने 17 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर सका था.

पहली पारी में 576/5 रन बनाकर कर दी थी पारी घोषित

Pakistan Beat Sri Lanka In 2Nd Test

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच हुए इस दूसरे मुकाबले में मेजबान की ओर से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही. इमाम उल हक महज 6 रन बनाकर चलते बने थे. लेकिन ओपनर अब्दुल्लाह शफीक एक छोर से टिके रहे. उनका साथ शान मसूद ने दिया. उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो प्रभात जनसूर्या की गेंद पर 39 रन बनाकर चलते बने.

यहां से सऊद शकील ने 57 रन बनाए. सरफराज अहमद ने 14 रन बनाए. जबकि अब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक जड़ा. वहीं अघा शकील ने 132 रन की नाबाद पारी खेली. उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 50 रन बनाए. पाकिस्तान ने अपनी पहले पारी में 5 विकेट पर 576 रन का स्कोर खड़ा करते हुए पारी घोषित कर दी थी.

पाकिस्तान ने पारी और 222 रन से श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Pakistan Won 2Nd Test

पाकिस्तान (SL vs PAK) ने पहली पारी में 410 रन की बढ़त हासिल की. जिसके जवाब में उतरी श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी पारी में भी महज 188 रन बनाकर ढेर हो गई. इस दौरान एंजलो मैथ्यू एक छोर से क्रीज पर डटे रहे. लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा सका. उन्होंने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए.

निशान मधुशंका ने 33 रन की पारी खेली. जबकि दिमुथ करूणारत्ने ने 41 रन बनाए. वहीं 3 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 7 विकेट नोमान अली ने लिया. वहीं नसीम शाह के हाथ 3 सफलता लगी और इसी के साथ पाकिस्तान टीम ने पारी और 222 रन से इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सिर्फ 33 साल के इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेंट से अचानक किया संन्यास का फैसला