LPL 2023: बीते दिन 12 अगस्त को लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक सांप मैदान पर घुस आया। यह दृश्य बी लव कैंडी और जाफना किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान देखा गया। उस वक्त जाफना किंग्स के बल्लेबाज शोएब मलिक और थिसारा परार क्रीज पर मौजूद थे। हालांकि इसके बावजूद मैच को नहीं रोका गया मगर लोगों के दिलों की धड़कनें जरूर बढ़ गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।
लाइव मैच में मैदान पर घुसा सांप
लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में कल बी लव कैंडी और जाफना किंग्स के बीच मुकाबले में जमकर ड्रामा हुआ। दरअसल जब बी लव कैंडी के 178 रनों के जवाब में जाफना किंग्स खेलने उतरी थी। 90 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद शोएब मलिक और थिसारा परेरा क्रीज पर टिके हुए थे। 18 वें ओवर के दौरान एक घटना ने सभी का ध्यान बाउंड्री लाइन की तरफ खींच लिया। दरअसल वहां एक सांप घुस गया था जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। वहां मौजूद कैमरामैन अपना कैमरा छोड़कर दूर खड़े हो गए थे। बता दें कि इससे पहले भी गॉल टाइटंस और दांबुला औरा के बीच मैच के दौरान एक सांप मैदान पर चला आया था।
यहां देखें वीडियो:
It’s snaking around in Colombo today…#LPLT20 pic.twitter.com/JzrWLaQYcy
— Hemant (@hemantbuch) August 12, 2023
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के प्यार में पागल थी रवीना टंडन!, लेकिन इस वजह से टूट गई थी शादी, सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई
बी लव कैंडी ने जाफना किंग्स को दी शिकस्त
बी लव कैंडी और जाफना किंग्स की टीमें कल लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मैच में टॉस जीता था बी लव कैंडी ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलकर बी लव कैंडी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए थे। इसके जवाब में जाफना किंग्स अपने पूरे 20 ओवर में 176 रन ही बना पाई। शोएब मलिक की 37 गेंदों में 55 रनों की पारी भी उनके काम न आई और उन्हें 9 रनों से इस मुकाबले को गंवाना पड़ा।
केन विलियमसन को मिला धोनी की टीम का साथ, ये 5 खिलाड़ी भी करोड़ों में बनने जा रहे CSK का हिस्सा