Snubbed-By-Team-India-Now-Stars-For-Usa

Team India : भारतीय क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा इतनी तीव्र है कि कई बार प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं बना पाते। कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स हैं जो कभी भारत के उभरते सितारे माने जाते थे, लेकिन उन्हें सीनियर स्तर पर पर्याप्त मौके नहीं मिले। जब देश ने उन्हें नजरअंदाज किया, तो उन्होंने दूसरा रास्ता चुना। एक वक्त जो भारत की शान बनने वाले थे, आज अमेरिका की क्रिकेट टीम की उम्मीद बन चुके हैं।

इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिली Team India में जगह

Team India

हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो हैं सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) और उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand)। इन दोनों को जब टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिली तो इन्होंने भारत छोड़ अमेरिका का रूख कर लिया।

बात शुरु करते हैं सौरभ नेत्रवलकर से। सौरभ का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था और उस टीम के प्रमुख गेंदबाज़ों में गिने जाते थे। 2008-09 की कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने 6 मैचों में 30 विकेट झटके थे।

यह भी पढ़ें-1000 रुपये किलो वाला चिकन बेच रहे हैं एमएस धोनी, जानिए क्रिकेटर से कैसे बने फार्मर किंग

अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो, लेकिन देश में हुई अनदेखी

बात करें उन्मुक्त चंद की तो वह एक समय टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए सितारे थे। 2012 में उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था और फाइनल में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था।

इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में कभी स्थायी जगह नहीं मिल सकी। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने के बाद, उन्होंने 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका की ओर रुख कर लिया। अब वह अमेरिका टीम का हिस्सा हैं।

उन्मुक्त चंद IPL में भी अपना जलवा दिखाया था। उन्मुक्त चंद ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। वह 2015 में आईपीएल विजेता रही मुंबई इंडियंस टीम का भी हिस्सा थे।

दोनों अब अमेरिका के साथ बढ़ रहे हैं आगे

भारत में सीमित मौकों के कारण इन खिलाड़ियों ने एक नया रास्ता चुना और अब अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी अमेरिका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अमेरिकी क्रिकेट में चमक बिखेर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-करुण नायर की तरह फिर से टीम इंडिया में खेलना चाहते हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने कभी ना मौका देने की खाई है कसम

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...