Some-Have-Daughters-Who-Are-Doctors-And-Some-Have-Models-Know-What-The-5-Famous-Indian-Cricketers-Daughter-Are-Doing

Indian Cricketers: भारतीय फैंस न केवल अपने फेवरेट क्रिकेटर के मैदान पर प्रदर्शन में दिलचस्पी रखते हैं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उतने ही उत्साहित रहते हैं। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में हर छोटी- बड़ी चीज जानना चाहते है। वह जानना चाहते है कि इन क्रिकेटर्स की पत्नियां, बच्चे क्या कर रहे है।

इसी कड़ी में आज हम आपको भारत के 5 मशहूर क्रिकेटर (Indian Cricketers) की बेटियों के बारे में बताने जा रहे है, कि वह आज क्या कर रही है-

क्या कर रही है इन मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियां

Indian Cricketers D
Indian Cricketers Daughter

1. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) सचिन तेंदुलकर की बेटी  सारा तेंदुलकर एक पॉपुलर सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं और फैशन वर्ल्ड में काफी एक्टिव हैं। आपको बता दें, सारा ने लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई की है, लेकिन फिलहाल वह मॉडलिंग में दिलचस्पी ले रही हैं। उन्हें कई बार बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी देखा गया है।

यह भी पढ़ें: ना बिरयानी, ना तंदूरी… क्रिकेटर ने उड़ा दिया मगरमच्छ का स्वादिष्ट गोश्त, बोले – “स्वाद लाजवाब था!

2. अनिल कुंबले की बेटी स्वाति कुंबले

पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) अनिल कुंबले की बेटी की बात करें तो स्वाति कुंबले उनकी स्टेप डॉटर है। स्वाति पेशे से डॉक्टर है और सोशल मीडिया से काफी दूर रहती है। लेकिन वह कई मेडिकल प्रोजेक्ट्स में एक्टिव रहती हैं।

3. एम एस धोनी की बेटी जीवा

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricketers) टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर कुल के नाम से मशहूर एम एस धोनी की बेटी  जीवा धोनी अभी 9 साल की है, और स्कूल जा रही हैं। लेकिन जीवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वह अपनी क्यूट विडियोज की वजह से अक्सर लाइमलाइट में रहती है।

4. विनोद कांबली की बेटी आन्या कांबली

भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) विनोद कांबली की बेटी आन्या कांबली ने कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया है। आन्या कई फैशन ब्रांड और शूट्स में नजर आती है।

5. कपिल देव की बेटी आम्या देव

भारतीय दिग्गज (Indian Cricketers) कपिल देव की बेटी आम्या देव ने अमेरिका से पढ़ाई की है और इंटरनेशनल रिलेशंस व बिजनेस में दिलचस्पी रखती हैं। वह भी ग्लैमर वर्ल्ड से दूर ही रहती हैं और पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं।

यह भी पढ़ें: ईशान (कप्तान), वैभव (उपकप्तान), अर्जुन, पृथ्वी, रेड्डी…अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए भारत की C टीम!

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...