Sourav Ganguly Made A Big Revelation About Rohit Sharma Captaincy

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने सभी लीग मैच जीतकर अंक तालिका के शिखर पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। इतना ही नहीं, वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। इसका श्रेय टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जाता है। मैच के दौरान जिस तरह से उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है, वह काबिलेतारीफ है। हालांकि इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रोहित की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सौरव गांगुली ने Rohit Sharma की कप्तानी पर कही बड़ी बात

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की काफी सराहना हो रही है। उन्होंने मैदान पर अपने नेतृत्व कौशल का तो परिचय दिया ही है, साथ ही अपने बल्ले से भी धमाल मचाया है। जिस वजह से बाकि बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव कम हुआ है, और विपक्षी टीम में दहशत फैला है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर बीते दिनों बड़ा खुलासा किया। दरअसल उन्होंने बताया कि हिटमैन कप्तानी की जिम्मेदारी लेने के लिए पहले आतुर नहीं थे। एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए गांगुली ने कहा,

“रोहित शर्मा कप्तानी के लिए उत्सुक नहीं थे। यह उस स्तर पर पहुंच गया था जहां मैंने कहा था, आपको हां कहना होगा या मैं आपकी घोषणा कर दूंगा। विराट कोहली के जाने के बाद, वह टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति थे।”

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा

भारत को चैंपियन बनाने की Rohit Sharma पर होगी जिम्मेदारी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत का आखिरी लीग मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ होगा। 12 नवंबर को यह मैच खेला जाएगा। बैंगलोर का चिन्नास्वामी स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश इस आखिरी मैच को जीतकर लीग स्टेज अजेय रहकर अगले दौर में जाने की होगी। बता दें कि अंक तालिका में टीम इंडिया पहले स्थान पर समाप्त करेगी। विश्व कप 2023 के समीकरण के अनुसार अंतिम-4 में उनकी भिड़ंत चौथे स्थान की टीम से होगी। इसकी काफी संभवाना है कि न्यूजीलैंड चौथे पायदान पर समाप्त करेगी। ऐसे में पहला सेमीफाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा।

शिखर धवन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य