Sourav Ganguly: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के भावी कप्तान का नाम बताया है। बता दें कि वर्तमान में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा हैं। हालांकि रोहित शर्मा 35 साल के हैं और क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो उम्र के लिहाज से वह ज्यादा से ज्यादा डेढ़ से दो साल तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेते हुए दिखाई देंगे।
ऐसे में देखना होगा कि उनके बाद टीम की कमान किसके हाथों में होगी और कौन इस बड़ी जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लेगा। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान एक सवाल कि रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का कैप्टन कौन होगा का जवाब दिया।
“ये खिलाड़ी सबसे सक्षम” Sourav Ganguly ने बताया

रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के सामने यह सबसे बड़ा प्रश्न है। देखना है कि रोहित शर्मा कितने लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर पाते हैं। ऐसे में अगला भारतीय कप्तान कौन बनेगा इसका फैसला होना अभी बाकि है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर अपनी राय दी है। हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताते हुए सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा,
“आईपीएल सीखने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है और हम हार्दिक की अगुवाई में उनका कमाल देख चुके हैं. आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया, सबने देखा कि उसने किस प्रकार की कप्तानी की थी. इसी कारण से हार्दिक पंड्या को टी20 फाॅर्मेट का कप्तान भी बनाया गया था. आईपीएल में मिली जीत-हार नजरअंदाज करना मुश्किल है, क्योंकि यह एक बड़ा टूर्नामेंट है”
IPL में जलवा बिखेरेंगे तमाम खिलाड़ी

क्रिकेट के प्रशंसकों को जिस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है उसका आगाज बस चंद दिनों में होने वाला है। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। दस टीमों की आपस में जंग होगी, जो भी टीम फाइनल जीतेगी उसके नाम आईपीएल का खिताब होगा। दुनियाभर की टीमों के खिलाड़ी इसमें शिरकत करेंगे। पहला मुकाबला 31 मार्च को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हो महीने तक चलने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्या इस बार IPL 2023 में डेब्यू करेंगे सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर? रोहित शर्मा ने खुद किया बड़ा खुलासा