Sourav-Gangulys-Favorite-Will-Take-His-Place-In-Team-India

टीम इंडिया (Team India) इस समय कैरीबियन धरती पर, वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। इस दौरान भारत ने वनडे और टेस्ट सीरीज को समाप्त कर लिया है। दोनों सीरीजों में भारत में श्रंखला अपने नाम की। इस दौरान एक प्लेयर ऐसा रहा जिसने सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया। वहीं अब इस प्लेयर को लेकर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भी चर्चाएं तेज होती जा रही है। फैंस भी खिलाड़ी को विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Team India) में देखना चाहते हैं। वहीं इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन से उमरान मलिक की टेंशन ओर ज्यादा बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई अब उमरान मलिक को अधिक मौके नहीं देगी और विश्वकप से उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। उनके स्थान पर सौरव गांगुली के एक चहिते चेले को टीम में मौका मिलने वाला है।

सौरव गांगुली के चेले को मिलेगा चांस

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

आपको बताते चलें कि सौरव गांगुली का करीबी ओर कोई नहीं बल्कि इसी दौरे के दौरान भारतीय टीम (Team India) में अपना डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) हैं। इसके कनेक्शन को समझे तो मुकेश कुमार पश्चिम बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और बीते कई सालों से वह कोलकाता में ही रह रहे हैं। जहां से ही सौरव गांगुली बिलॉन्ग करते हैं, दोनों के बीच के करीबी रिश्ते को आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में भी देखने को मिला।

जी हां दोनों मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं और सौरव गांगुली इस फ्रेंचाइजी का एक अहम हिस्सा भी है। वहीं दादा के मार्गदर्शन पर चलने वाले मुकेश कुमार अब विश्व क्रिकेट में अपनी नई पहचान बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इस पूरी सीरीज में बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम (Team India) के लिए उनके खेल को देखकर तमाम क्रिकेट दिग्गज भी उन्हें विश्वकप के लिए एक बहुत बड़ा मोहरा भी कह चुके हैं।

मुकेश कुमार की धार के आगे नहीं टीके विरोधी बैटर

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की पूरी टीम मुकेश कुमार की धार के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गई। नई बॉल से स्विंग करवाने वाले मुकेश कुमार ने पूरी सीरीज में कैरीबियन बल्लेबाजों को तंग किया। हालांकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें केवल एक मैच में ही टीम इंडिया (Team India) के लिए जगह मिली। इस दौरान भी उन्होंने मात्र दो इकॉनमी से 2 विकेट भी हासिल की है। वहीं वनडे सीरीज में उन्हें तीन मैच खेलने का अवसर मिला। तीनों मैचों में मिलाकर उन्होंने 4 विकेट हासिल किए, लेकिन उनकी इकॉनमी केवल 4 की ही रही। वह अपनी स्विंग से दूसरे खेमे के बल्लेबाजों को बहुत परेशान करते हैं, उनकी यही प्रतिभा उन्हें विश्वकप तक ले कर जाने वाली है।

 

इसे भी पढ़ें:- एमएस धोनी के 36 साल के बूढ़े चेले ने इस फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान, IPL में बनाए 1034 रन 

3 पर्ची खिलाड़ी जो वेस्टइंडीज में साबित हुए फ्लॉप, लेकिन फिर भी भारत के लिए खेल लेंगे वर्ल्ड कप 2023

"