Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने की तैयारी में जुटी हुई है। ऑस्ट्रेलिया टूर से वापस आने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है, जिसमें दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस शृंखला के शुरू होने से पहले ही इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के कप्तान- उपकप्तान कौन होंगे, सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान इस बार दो युवा खिलाड़ियों के पास रहेगी। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
इन दो युवा खिलाड़ियों के पास रहेगी Team India की कमान

दरअसल 14 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आने वाली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते नजर आ सकते है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद गिल को इस फॉर्मेट की कमान सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबर की थी, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से श्रृंखला अपने नाम की थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका कप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..इंग्लैंड के बॉलर्स का कहर, साउथ अफ्रीका की पूरी टीम बिखरी, 7 बल्लेबाज़ 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए
उपकप्तान की भूमिका में नजर आएगा ये खिलाड़ी
वही उपकप्तानी की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को मिल सकती हैं, आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पंत चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वह पूरे तरीके से फिट हो गए है, और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी करने के लिए एकदम तैयार है, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत जबरदस्त फॉर्म में नजर आए थे, उन्होंने 7 पारियों में 462 रन बनाए थे, ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उपकप्तान के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है।
भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका की टीम
भारतीय टीम (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। इस दौरे से लौटने के बाद अगले महीने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 14 नवंबर 2025 से होगा, इस श्रृंखला का पहला मुकाबला कोलकाता तो वही दूसरा मुकाबला 22 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
