South Zone Beat West Zone In Duleep Trophy Final 2023

दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023 final) का विनर मिल चुका है. हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन ने इस खिताब को अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. फाइनल इस टीम ने 75 रनों के अंतर बड़ी जीत दर्ज करते हुए वेस्ट जोन को शर्मनाक हार थमाई. जिसमें चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे बड़े नामी खिलाड़ी शामिल थे. इसके बावजूद उनकी टीम को दिलीप ट्रॉफी फाइनल 2023 (Duleep Trophy 2023) में हार का मुंह ताकना पड़ा. कैसा रहा मैच का हाल आइये जानते हैं.

हनुमा विहारी की रणनीति में फंसी वेस्ट जोन

South Zone Vs West Zone

दरअसल साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) का फाइनल रोमांचक मैच खेला गया. इस मुकाबले में हनुमा अकेले ही इन पुजारा-सूर्या जैसे दिग्गजों पर भारी पड़ गए और अपनी मजबूत रणनीति से साउथ जोन को लंबे समय बाद एक बार फिर चैम्पियन बनाया. यह 14वीं बार है जब इस टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है. चैम्पियन टीम के स्टार तेज गेंदबाज विदवत कवरप्पा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के सम्मान से नवाजा गया है.

विदवत कवरप्पा ने इस सीजन कुल 15 विकेट झटके. जबकि फाइनल में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में भी उन्हीं की सबसे बड़ी भूमिका रही. उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 1 विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया. वहीं मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी साउथ जोन ने पहली पारी में 213 रन बनाए थे. इस दौरान हनुमा ने सबसे ज्यादा 63 रन रनों का योगदान दिया था.

75 रनों से वेस्ट जोन को हराकर साउथ ने बनी चैंपियन

Duleep Trophy West Zone 2023

213 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम का जलवा ना के बराबर रहा. चेतेश्वर पुजारा से लेकर सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान सभी बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे. पहली पारी में वेस्ट जोन की पूरी टीम महज 146 रन बनाकर ढेर हो गई. इस दौरान पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए थे. इस तरह पहली पारी में साउथ जोन को 67 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.

दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) के इस फाइनल मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी हनुमा विहारी की कप्तानी टीम ने कुल 230 रन बनाए और जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया था. इस पारी में खुद कप्तान हनुमा ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए थे. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 37 और मयंक अग्रवाल ने 35 रनों का योगदान दिया था. जबकि 298 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी वेस्ट जोन एक बार फिर मैच से बाहर दिखी.  चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान में से कोई कुछ नहीं कर सका और पूरी टीम 222 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ साउथ जोन चैंपियन बनने सफल रही.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम, अश्विन को मिली कप्तानी, तो 6 IPL खिलाड़ियों को मौका

"