Spinner-Destroys-England-With-Double-Hat-Trick

Spinner : क्रिकेट में हर गेंद पर रोमांच होता है, लेकिन कुछ पल ऐसे होते हैं जो इतिहास बन जाते हैं। इंग्लैंड की सरज़मीं पर एक भारतीय स्पिनर (Spinner) ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। एक ही मैच में लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक लेना किसी जादू से कम नहीं और यही करिश्मा कर दिखाया इस स्पिनर (Spinner) ने उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से इंग्लिश बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी दो एक नया इतिहास लिख दिया।

2 हैट्रिक लेकर Spinner ने इंग्लिश बैटिंग की कमर तोड़ी

Spinner

क्रिकेट में हैट्रिक का कारनामा ही बेहद दुर्लभ होता है, लेकिन जब एक ही गेंदबाज़ एक ही पारी में लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक ले, तो वो किसी जादू से कम नहीं लगता। यही कमाल किया भारतीय स्पिनर (Spinner) किशोर कुमार साधक ने।

किशोर कुमार साधक (Kishore Kumar Sadhak) ने इंग्लैंड में टू काउंटिज चैंपियनशिप डिविजन सिक्स (Two Counties Championship Division Six) के एक मैच में केसग्रेव के खिलाफ लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक लेकर नया इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें-BCCI ने किया 7 अगस्त से खेली जाने वाली टेस्ट टीम का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

सिर्फ 6 ओवर में उड़ाए 6 विकेट, 5 को किया बोल्ड

किशोर साधक ने इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए 6 ओवर में मात्र 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इनमें 5 बल्लेबाज़ों को उन्होंने सीधे बोल्ड किया, जबकि एक बल्लेबाज़ को कैच आउट कराया।

इतना ही नहीं, इस मैच में उन्होंने एक बल्लेबाज़ जसकरण सिंह को रन आउट भी किया। उनकी घातक गेंदबाज़ी से केसग्रेव की पूरी टीम सिर्फ 138 रन पर सिमट गई। मैच में उनकी गेंदों की सटीकता और स्पिन का जादू देखने लायक था, जिसे बल्लेबाज़ पढ़ ही नहीं पाए।

ओवर दर ओवर: दो हैट्रिक का कमाल

अपने स्पेल के चौथे ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर साधक ने पहली हैट्रिक पूरी की। फिर अगला ओवर लेकर आए और तीसरी, चौथी और पाँचवीं गेंद पर लगातार तीन विकेट लेकर दूसरी हैट्रिक भी अपने नाम कर ली।

गेंदबाज़ी में करिश्मा करने के बाद किशोर साधक ने बल्ले से भी योगदान दिया। 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 14 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। उनकी टीम ने मात्र 21 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज

यह भी पढ़ें-37 पार कर चुके हैं उम्र, मगर रिटायरमेंट का नाम सुनते ही काँप जाते हैं ये 2 भारतीय क्रिकेटर

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...