SRH vs MI: आईपीएल 16 में आज यानि मंगलवार 18 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच मैच नंबर 25 खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच अब से कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और देखें कि कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम-11 में जगह बनाने की होगी।
हैदराबाद में दो दिग्गज टीमें आमने-सामने
हैदराबाज के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज एडेन मारक्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) आमने सामने हैं। मुंबई इंडियंस को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ जीत मिली है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने भी कोलकाता नाईट राइडर्स पर अपने पिछले मैच में 23 रनों से जीत हासिल की। दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और देखें कि कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम-11 में जगह बनाने की होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद:
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (c), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, हेनरिच क्लासेन (wk), मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
मुंबई इंडियंस:
ईशान किशन (wk), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (c), टिम डेविड, नेहाल वढ़ेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनड्रॉफ
कोहली के अनफॉलो करने पर गांगुली को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गजों के बीच मचा बवाल