SRH vs PBKS: आईपीएल के 16वें संस्करण में रविवार को दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं जिसमें रात को हैदराबाद की टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। दोनों ही शानदार टीमें इस समय अलग अलग नाव पर सवार है क्योंकि एक तरफ पंजाब किंग्स जहां लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज करके शानदार प्रदर्शन कर रही है वही सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दोनों ही मुकाबलों में हार मिली है जिसके कारण हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम अपने उस शानदार लय को बरकरार रखना चाहेगी जिसे उन्होंने दो मुकाबलों में किया है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में इस मुकाबले में क्या फेरबदल हो सकता है।
पंजाब किंग्स कर सकती हैं ये बदलाव
शिखर धवन को जब पंजाब किंग्स की कप्तानी सौंपी गई थी तब सभी लोगों को बेहद आश्चर्य हुआ था लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी ने शानदार तरीके से अभी तक अपनी टीम की अगुवाई की है और दोनों ही मुकाबलों में शिखर धवन ने शानदार तरीके से रन बनाए हैं जिसके कारण पंजाब को हमेशा ही अच्छी शुरुआत मिली है। वहीं गेंदबाजी विभाग में भी उसके तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। जिस टीम ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत दिलाई है शिखर धवन उसी टीम के साथ हैदराबाद के खिलाफ उतर सकते हैं और आइए आपको बताते हैं हैदराबाद की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कौन से फेरबदल कर सकती है।
हैदराबाद कर सकती है अपने प्लेइंग इलेवन में फेरबदल
हैदराबाद इस आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीम साबित हो रही है क्योंकि अपने दोनों ही मुकाबले में हैदराबाद को हार मिल गई है और इसी वजह से वह पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी टीम में बदलाव कर सकती है। एसआरएच के बल्लेबाज शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में असफल रहे हैं और इसी वजह से इस मुकाबले में अपने मध्यक्रम बदलाव करके ग्लेन फिल्लिप्स को शामिल कर सकती है जो विकेटकीपिंग की भी भूमिका निभा सकते हैं। अभी तक उसके बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं और इसी वजह से यह उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा, सिकंदर राजा, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत ब्रार, राहुल चहर, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हैरी ब्रुक, हेनरीच क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशीद, टी नटराजन, उमरान मलिक