Sri Lankan Batsman Creates A Ruckus In Cricket, Played An Innings Of 374 Runs
Sri Lankan batsman creates a ruckus in cricket, played an innings of 374 runs

Cricket: श्रीलंका क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने मैदान पर अपने बल्लेबाजी से एक मिसाल पेश करने का काम किया है और जब यह खिलाड़ी हाथ में बल्ला लेकर मैदान पर पहुंचते हैं तो यह तय होता है कि क्रिकेट (Cricket) इतिहास में कोई ना कोई रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है और आज हम श्रीलंका के ऐसे ही एक धुरंधर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिन्होने मैच में ऐतिहासिक पारी खेल कर एक अनोखा रिकार्ड बनाने का काम किया है.

इस खिलाड़ी ने मैदान पर जो कारनामा किया है वह कर पाना क्रिकेट के क्षेत्र में हर किसी के लिए आसान नहीं होता लेकिन इन्होंने अपनी टीम के लिए जो किया है, उस तरह की ऐतिहासिक पारी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

Cricket: 374 रन की पारी से बनाया खास रिकॉर्ड

Cricket

हम यहां श्रीलंका क्रिकेट टीम के जिस महान खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं महेला जयवर्धन है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान तिहरा शतक लगाने का काम किया. अगर वह थोड़े समय और क्रिज पर रूक जाते तो वह जरूर चौहरा शतक लगा देते. उन्होने 572 गेंदों का सामना करते हुए 374 रन की तूफानी पारी खेली.

अपनी इस पारी के दौरान महेला जयवर्धन ने 43 चौके और एक छक्के लगाए जिन्होंने 65.38 के स्ट्राइक रेट से साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. श्रीलंका के इस खिलाड़ी (Cricket) की यह तूफानी पारी तब सामने आई जब टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए तब उन्होंने कुमार संगकारा के साथ मिलकर यह बेहतरीन पारी खेली. इस मुकाबले में महेला जयवर्धन से पहले कुमार संगाकरा ने 287 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को मोमेंटम प्रदान किया. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद टीम का कोई बल्लेबाज फॉर्म में नजर नहीं आया.

अपनी पारी से सबको चौंकाया

Cricket

आपको बता दे कि साल 2006 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका दौरे पर पहुंची. पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले इनिंग में 169 और फिर 434 रन बनाएं. उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि श्रीलंका की टीम 756 का मजबूत स्कोर बना पाएगी जहां श्रीलंका की टीम ने 153 रन और एक इनिंग से इस मुकाबले को अपने नाम किया जिसमें साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई.

श्रीलंका की तरफ से कप्तान महेला जयवर्धन ने जो 374 रन की तूफानी पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जो अपनी टीम के लिए जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. अगर यह खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में अपनी टीम के लिए समय देकर नहीं खेलते तो शायद यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के पक्ष में चला जाता.

Read Also: 6,6,6,6,6,6…..शिखर धवन की बैटिंग से हिला मैदान, इंडिया A के लिए ठोका रिकॉर्डतोड़ 248 रन का दोहरा शतक