Stuart-Binny-Gave-Team-India-Historic-Victory

Team India: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर अनिश्चितताओं का जबरदस्त नजारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया संकट में थी और स्कोर बोर्ड धीमा चलता दिख रहा था। तभी एक बल्लेबाज ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि विपक्षी टीम में हड़कंप मच गया। BCCI अधिकारी के बेटे ने महज कुछ गेंदों में ताबड़तोड़ छक्के-चौकों की बारिश कर टीम इंडिया (Team India)  को न सिर्फ बड़े स्कोर तक पहुंचाया बल्कि ऐतिहासिक जीत भी दिलाई।

उसकी इस आक्रामक बल्लेबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर दिया और गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया!

यह भी पढ़ें-134 दिन से चोट का बहाना बनाकर टीम इंडिया से बाहर चल रहा है ये खिलाड़ी, लेकिन IPL 2025 में करेगा कमबैक

बिन्नी ने मचाई तबाही

Stuart Binny

हम बात कर रहे हैं बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) के पुत्र स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) की। जिन्होंने इंटरनेशनल मास्टर लीग (International Masters League) में शनिवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली।

स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 220 से भी ज्यादा का था, जिसने विपक्षी टीम खेमे में खलबली मचा दी।

स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के अलावा यूसुफ पठान (56 रन) ने भी श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। बिन्नी और यूसुफ पठान की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इंडिया मास्टर्स (Team India)  ने 20 ओवरों में 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें-इस भारतीय खिलाड़ी को डेट कर रहे हैं मयंक यादव, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Stuart Binny की पारी दुश्मनों पर पड़ी भारी

Stuart Binny

श्रीलंका मास्टर्स की ओर से कुमार संगाकारा (51 रन) ने भी अपनी क्लास दिखाई और अपनी टीम को जीत के करीब ले जाने की पूरी कोशिश की। मैच आखिरी ओवर तक रोमांचक बना रहा, लेकिन इंडिया मास्टर्स ने अंततः 4 रनों से बाजी मार ली।

बिन्नी की पारी पर सोशल मीडिया में हंगामा

स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) की इस धमाकेदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि अगर बिन्नी आज भी टीम इंडिया  (Team India) में होते तो टी20 क्रिकेट में धमाल बचाते।

जो भी हो, इस मैच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के बल्ले में अब भी दम है और अगर वह इसी अंदाज में खेलते रहे तो आगे भी क्रिकेट फैंस को ऐसे ही रोमांचक पारियां देखने को मिल सकती हैं!

यह भी पढ़ें-632 दिन से टीम इंडिया में वापसी के लिए तरस रहा है ये खिलाड़ी, पहले द्रविड़ अब गंभीर कर रहे हैं नाइंसाफी