ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इतिहास रच दिया है। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने चौथे टेस्ट के पहले ही दिन के तीसरे सेशन में ट्रेवीस हेड को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट प्राप्त करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड विश्व के पांचवें गेंदबाज बन गए चुके हैं। पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) से पहले श्रीलंका के मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न, इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन और भारत के अनिल कुंबले ने यह मुकाम हासिल किया था। लेकिन, स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए यहां तक का सफर जरा सा भी आसान नहीं रहा है।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास

आपको बताते चलें कि चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले इस मुकाम को हासिल करने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को दो विकेट लेने की जरूरत थी। वहीं इस मैच के पहले दिन ही उन्होंने दो विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने इस दिन की शुरुआत में ही उस्मान ख्वाजा को पवेलियन वापस भेजा। जिसके बाद तीसरे सेशन की शुरुआत में स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्रेवीस हेड को 48 रन पर आउट कर दिया। इसी विकेट के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए।
स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को टेस्ट क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने के लिए तकरीबन 16 साल लगे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2007 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इसके बाद सबसे लंबे फॉर्मेट में कभी वापस मुड़कर नहीं देखा। अपने 166वें टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 600 विकेट पूरे किए। वहीं इस मुकाम को हासिल करने वाले वे इंग्लैंड के दूसरे फास्ट बॉलर हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के अलावा दिग्गज क्रिकेटर जेम्स एंडरसन भी टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
किसी जमाने में लिए थे 6 बॉल पर 6 छक्के

गौरतलब है कि अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे हैं और उन चुनौतियों का डटकर सामने करते हुए लगातार आगे बढ़े हैं। साल 2007 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुए सबसे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में युवराज सिंह के हाथों स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के खाए थे। किसी भी गेंदबाज के लिए यह वो क्षण होता है, जिससे उभर पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन, स्टुअर्ट ब्रॉड उनमें से नहीं जो टूट कर बिखर जाए। उन्होंने बाद में खुद को संभाला और बेहतरीन वापसी करते हुए कुछ समय बाद युवराज सिंह को आउट भी किया।
ये देखिए वीडियो:-
600 TEST WICKETS FOR BROAD!!
A historic moment!!! pic.twitter.com/Z3pGuvsqjm
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2023
इसे भी पढ़ें:- 2023 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित नहीं 71 मैच वाला बना कप्तान, 8 IPL स्टार की एंट्री
इस मुस्लिम का हाथ पकड़कर अपनी बेटी का केक काटती नजर आई हसीन जहां, फैंस बोले शमी का शौतन