Suniel Shetty: भारत और पाकिस्तान का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में पहला विचार दोनों देशों की प्रतिद्वंदीदा का आता है। क्रिकेट की बात हो या किसी भी अन्य क्षेत्र की दोनों देशों के बीच जीतने की होड़ लगी रहती है। मगर जब बात दोनों देशों की आवाम की हो, तो इनके बीच प्रेम और भाईचारा नजर आता है। पाकिस्तान के सेलिब्रिटी भारत आएं या फिर भारत के पाकिस्तान जाएं, उन्हें ढेर सारा प्यार और
अपनापन मिलता है।
इसका ताजा उदाहरण एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दर्शाती है कि भारत और पाकिस्तान के लोगों में एक दूसरे के प्रति कितना सम्मान और प्रेम है।
अफरीदी और सुनील की मुलाकात का वीडियो आया सामने
Bollywood actor Sunil Shetty meets Shahid Afridi in the USA. Legends ❤️
Would be interesting to see if they come and watch KL Rahul vs Shaheen Afridi in the Asia Cup/World Cup. Father-in-law challenge 🔥pic.twitter.com/F92dC573Sg
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 18, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शाहिद अफरीदी और सुनील शेट्टी एक दूसरे से काफी गर्मजोशी से मिल रहे हैं। दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं और एक दूसरे से बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं अफरीदी अपनी बेटियों को भी सुनील शेट्टी से मिलवाते हैं। सुनील पहले बड़ी बेटी से मिलते हैं और फिर अफरीदी अपनी छोटी बेटी को भी बुलाते हैं। जवाब में सुनील भी शाहिद की बेटियों पर अपना दुलार जताते हैं। शाहिद की दोनों बेटियां बॉलीवुड अभिनेता से मिलकर काफी खुश नजर आ रही हैं। इस वीडियो को भारतीय और पाकिस्तानी दोनों फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर
भारत – पाक मैच का है इंतजार

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर उतरती हैं, तो महौल देखने लायक होता है। मगर दूसरी तरफ खिलाड़ियों के बीच एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना कम नहीं होती। टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में हार जाना हो या 2021 टी20 वर्ल्ड कप में, या फिर 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार हो। हर बार मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलते हैं और खूब हंसी मजाक करते हैं।
दोनों देशों के बीच अगली टक्कर 2 सितंबर को एशिया कप में होगी। अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो टूर्नामेंट के फॉर्मेट के हिसाब से दोनों देशों के बीच तीन मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं। इसके बाद दोनों चिर प्रतिद्वंदियों का आमना सामना इसी साल अक्टूबर नवंबर में भारत में खेले जाने वाली वर्ल्ड कप में होगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल