Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: 20 जून को अफगानिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। फजलहक फारूकी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद से ही उन पर कई सवाल खड़े किए जाए रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि हिटमैन को कोई भी बदलने के लिए नहीं कह सकते है।

गावस्कर ने Rohit Sharma को लेकर दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्सर बाएं हाथ के गेंदबाजों के समाने फंसते नजर आते हैं। लेफ्ट आर्म पेसर्स के लिए उनका विकेट लेना आसान रहता है। ऐसा ही कुछ 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 चरण के मैच में देखने को मिला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद से ही भारतीय बल्लेबाज को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा का सपोर्ट किया। उनका कहना है कि करियर के इस पढ़ाव में उनसे बदलने की उम्मीद नहीं रखी जा सकती।

सुनील गावस्कर ने किया हिटमैन का बचाव

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

74 साल के सुनील गावस्कर ने कहा, “वह अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्हें पता है क्या करना है। गेंदबाजों के एंगल को देखते हुए आप वास्तव में रोहित शर्मा को अपना खेल बदलने के लिए नहीं कह सकते। हां, कभी-कभार आप कह सकते हैं, क्योंकि एंगल के कारण-आप ऑन साइड की तरफ मत मारो। शायद एक्सट्रा कवर की तरह खेलने के लिए देखो। ये सब चीजें आप कर सकते हैं और समझ सकते हैं।”

यह भी पढ़ें : पीली जर्सी वाली टीम को लगा बड़ा झटका, अगले सीजन से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा साथ, अब यह युवा करेगा रिप्लेस

फजलहक फारूकी ने किया था Rohit Sharma का शिकार

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी आए। उन्होंने एक फुल टॉस गेंद डाली, जिसपर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले के बिल्कुल निचले हिस्से में लगी और मिड ऑन पर तैनात राशिद खान के हाथों में चली गई। इसी के साथ रोहित शर्मा को 13 गेंदों पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शिवम दुबे और ऋषभ पंत भी इस मैच में फ्लॉप रहे। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेल भारत के स्कोर को 181/8 तक पहुंचा दिया। जवाब में अफगानिस्तान टीम 134 रन बनाकर ऑलआउट हुई और 47 रन से मुकाबला हार गई।

यह भी पढ़ें : एक मैच के बाद ही कट जाएगा कुलदीप यादव का पत्ता? अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने किया साफ़

"