Sunil Gavaskar: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट मे सीरीज खेली गई। जिनमे टेस्ट और ओडीआई सीरीज टीम इंडिया (Team India) के नाम रही तो टी20 सीरीज वेस्टइंडीज ने जीता। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से हराया,ओडीआई में 2-1 से जीत हासिल हुई,जबकि वेस्टइंडीज ने टी20 में 3-2 से पटखनी दे दिया। इस पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बड़ा बयान सामने आया। सुनील गावस्कर के बयान देने के बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते है आखिर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वेस्टइंडीज सीरीज हारने के बाद टीम (Team India) के लिए क्या बयान दे दिया।
वेस्टइंडीज से हारना शर्मनाक नही
टीम इंडिया (Team India) के पुराने सितारे लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया (Team India) के वेस्टइंडीज से सीरीज हारने के बाद बड़ा बयान दे दिया है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा की
“वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज हारना टीम इंडिया के लिए शर्म की बात नही है,क्योंकि एक बार सबको याद करना चाहिए की वेस्टइंडीज ने इस फॉर्म में दो बार वर्ल्ड कप जीता है। हालांकि टीम इंडिया (Team India) को सावधान होने की जरूरत है। भारत को अपने कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा की,“सबको यह भी सोचना चाहिए,वेस्टइंडीज के यही क्रिकेटर जब आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते है तो उनके लिए यह मैच विनर का काम करते है।”
युवा खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर की आलोचना
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस टूर्नामेंट में खेले युवा खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना भी की है। आपको बता दें यशस्वी जायसवाल,मुकेश कुमार,तिलक वर्मा जैसे कई खिलाड़ियों ने इसी सीरीज मे डेब्यू किया था। हालांकि इनका प्रदर्शन ठीक ठाक था।
वहीं दूसरी तरफ कई युवा खिलाड़ी जो पहले से ही टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा है और कप्तान हार्दिक पंड्या के खराब प्रदर्शन को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा जब यह बच्चे अन्डर 19 टीम में बच्चों के साथ खेलते है तब यह अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते है। दूसरी तरफ जो चीज उस दौरान इन्हें केक लगती है वहीं सीनियर टीम मे आने के बाद कीचड़ की तरह दिखाई देने लगती है। तकनीकी रूप से फ्रेंचाइजी क्रिकेट अभी भी बहुत नीचे है।
यह भी पढ़े,,राहुल द्रविड़ से छीनी गई हेडकोच की जिम्मेदारी! 11 हजार रन बनाने वाले को BCCI ने बनाया नया कोच