मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गजों में शुमार सनी देओल अपनी एक्टिंग और भारी भरकम डायलॉग से सभी के दिलों पर राज करते थे. जब भी सनी की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती थी, तो उनके चाहने वाले लम्बी-लम्बी लाईनों में खड़े होकर टिकट खरीदते थे. उनकी एक्टिंग से सिनेमाघरों में लोग तालियां और सीटियां बजाए बिना रह नहीं सकते थे. वहीं अक्सर फिल्मों में सीरियस दिखने वाले सनी देओल रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं. सनी जितने अपने फिल्मों के लिए चर्चा में रहते थे उससे कहीं ज्यादा वह अपनी लवस्टोरी की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं.
बता दें सनी देओल इंडस्ट्री के कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. इतना ही नहीं शादीशुदा होने के बाद भी उन्होंने सभी से शादी की बात छिपाई थी. सनी ने चुपके से विदेश में रचाई थी शादी.
अमृता सिंह फिल्म बेताब से सनी देओल ई थीं करीब, करना चाहती थीं शादी
अमृता सिंह और सनी का रिश्ता
एक्टर सनी देओल ने फिल्म बेताब से डेब्यू किया था. इस फिल्म के रिलीज़ होते ही वह रातोंरात सुपरस्टार बन चुके थे. इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह लीड रोल में थीं, फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. इसके बाद दोनों कई फिल्मों में भी एक साथ नज़र आए. यही से दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. रियल लाइफ में भी इनके बीच रोमांस शुरू हो गया था. जिसके बाद अमृता सिंह सनी से बेहद प्यार करने लगी थीं. वह सनी से शादी करना चाहती थी. उन्होंने यह बात अपनी मां को भी बताई. उनकी मां ने उन्हें सलाह दी कि पहले एक बार वह अच्छे से सनी की छानबीन कर ले. इस बीच अमृता को कही से पता लगा कि सनी विदेश में पूजा नाम की लड़की से शादी कर चुके हैं. जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया.
मीनाक्षी शेषाद्रि
एक्ट्रेस दामिनी अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. सनी देओल मीनाक्षी शेषाद्रि को भी डेट कर चुकी हैं. मीनाक्षी के कई दीवाने थे, उनमे से एक सनी भी थे. इन दोनों को फिल्म में लोग काफी पसंद किया करतें थे. दोनों ने साथ मिलकर कई सुपरहिट्स फ़िल्में बॉलीवुड को दी हैं. हालांकि इनका रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका और इनके रास्तें अलग हो गए.
डिंपल कपाड़िया के प्यार में पागल थे सनी देओल, ट्विंकल खान सनी को कहती थीं छोटे पापा
डिंपल कपाडियां के साथ सनी देओल
सनी और डिंपल कपाडियां की लव स्टोरी ने अपने जमाने में खूब सुर्खियां बटोरी थी. इन दोनों का प्यार इस हद तक बढ़ गया था कि सनी का घर टूटने की भी नौबत आ गई थी. डिंपल कपाडियां के साथ रिलेशन में सनी देओल खुद भी काफी सीरियस थे. इन दोनों की ये लवस्टोरी शादी के बाद ही शुरू हुई थी. एक्ट्रेस डिंपल कपाडियां अपने पति राजेश खन्ना से लड़ाई कर अलग तक रहने लगी थीं. सनी देओल शादीशुदा होने के बाद भी इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे. इस रिश्ते का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते है कि, डिंपल की बेटी ट्विंकल खन्ना सनी को छोटे पापा कहकर बुलाती थी. डिंपल और सनी का रिश्ता करीब 11 सालों तक चला. सनी देओल पत्नी पूजा के धमकी देने के बाद डिंपल कपाडियां से दूर हुए.
रवीना टंडन और सनी देओल
सनी देओल का नाम रवीना टंडन के साथ भी जुड़ चुका है. रवीना टंडन और सनी देओल एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों ही फिल्म जिद्दी और क्षत्रीय के दौरान एक-दूसरे के बेहद करीब आए थे. तभी इनका प्यार परवान चढ़ा था. हालांकि बाद में रवीना टंडन ने सनी देओल से दूरी बना ली थी. क्योंकि सनी पहले से शादीशुदा थे.