Surats-Diamond-Merchant-Offered-Crown-Worth-Rs-11-Crore-In-Ram-Mandir

Ram Mandir: 500 वर्षों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया। अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, पूरे देश में जश्न का माहौल है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं। ऐसे ही सूरत के एक हीरा व्यापारी ने अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर के लिए सोने, हीरे और चांदी से बना 11 करोड़ रुपये का एक बहुमूल्य मुकुट भगवान राम को अर्पित किया है।

हीरा व्यापारी ने दान किया 11 करोड़ का मुकुट

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सूरत के हीरा व्यापारी (Diamond Businessman) और ग्रीन लैब डायमंड कंपनी (Green Lab Diamond Company) के मालिक मुकेश पटेल (Mukesh Patel) ने अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भ गृह में मंदिर के ट्रस्टियों को भगवान श्रीराम के लिए तैयार यह मुकुट सौंपा। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय खजानची दिनेश भाई नावडिया ने जानकारी दी कि ग्रीन लेब डायमंड कंपनी के मालिक से उन्होंने (दिनेश भाई नावडिया) ने कहा था कि आप भी राम मंदिर के लिए कुछ दान कीजिए। इस पर मुकेश भाई ने अपने परिवार वालों से विचार-विमर्श कर सोने और हीरो जड़ित मुकुट देने की इच्छा जताई थी।

बेशकीमती रत्नों से जड़ित है मुकुट

सूरत के हीरा कारोबारी ने रामलला को अर्पित किया इतने करोड़ का मुकुट, सोने-चांदी के साथ जड़े हैं बहुमूल्य रत्न, कीमत जान आप भी जोड़ेंगे हाथ 

उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को नवनर्मित राम मंदिर (Ram Mandir) में कौन सी मूर्ती विराजमान होगी, इस बारे में तय नहीं था। इसलिए बाद में कंपनी के दो कर्मचारियों को अयोध्या (Ayodhya) भेजा गया। मूर्ति तय होते ही दोनों कर्मचारी मुकुट का नाप लेकर सूरत लौटे और मुकुट बनाने का काम शुरू किया गया। 6 किलो के वजनी मुकुट में साढ़े चार किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है। इस मुकुट में छोटी-बड़ी साइज के हीरे, मणिक, मोती, नीलम रत्न भी लगाए गए हैं। अब यह मुकुट भगवान राम के सिर पर शोभायमान होगा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के 1 दिन पहले ही ये मुकुट ट्रस्टा चंपतराय को सौंपा गया है, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इन धनवानों ने दिया दान

सूरत के हीरा कारोबारी ने रामलला को अर्पित किया इतने करोड़ का मुकुट, सोने-चांदी के साथ जड़े हैं बहुमूल्य रत्न, कीमत जान आप भी जोड़ेंगे हाथ 

बता दें कि राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए सबसे ज्यादा दान करने वाले सूरत के हीरा कारोबारी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने 101 किलो सोने का दान दिया है, इस सोने से मंदिर के 8 दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाया गया है, इसकी कीमत करीब 68 करोड़ रुपए है। वहीं, राम मंदिर के दूसरे सबसे बड़ा दानवीर कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू (Morari Bapu) ने किया है। मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपए का दान दिया है। वहीं, तीसरे नंबर पर सूरत के हीरा कारोबारी गोविंदा भाई ढोलकिया (Govind Bhai Dholakia) ने 11 करोड़ और साथ ही मुकेश पटेल (Mukesh Patel) ने भी 11 करोड़ का मुकुट दान किया है।

ये भी पढ़ें: ‘भावुक हूं..’ राम प्रतिष्ठा के मौके पर खुशी से फूले नहीं समा रहे है वीरेंद्र सहवाग, फैंस के साथ राम लला की तस्वीर शेयर कही ये बात

Ramandeep Singh Biography: रमनदीप सिंह का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

 

"