Suryakumar-Yadav-Admitted-To-Hospital-In-Critical-Condition

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बीते दिन अपने फैंस के चेहरे पर एक बार फिर खुशी ला दी। उन्होंने अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। बुधवार 17 जनवरी को तीसरा मुकाबला खेला गया। हालांकि यह मैच हाई वोल्टेज ड्रामा वाला रहा और दो सुपर-ओवर के बाद हार-जीत का फैसला हो सका। आखिरी में भारतीय टीम ने बाजी मार ली। वहीं इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम के खेमे से एक बेहद बुरी खबर आ रही है। दरअसल टीम के धाकड़ क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पिछले दिनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गंभीर हालत के चलते Suryakumar Yadav अस्पताल में हुए भर्ती

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल इस मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए सूर्या का टखना मुड़ गया। इसके बाद उन्हें टीम के फिजियो कंधे का सहारा देकर मैदान के बाहर ले गए। बता दें कि इसके चलते वह अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला नहीं खेल पाए थे। बीते दिन सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की। इसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आए। इस फोटो के वायरल होते ही फैंस के बीच हलचल मच गई।

यह भी पढ़ें: “खासकर उसने सबसे अच्छा..” तीसरे टी20 में जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए रोहित, इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच का उठाया लुत्फ

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बीते रोज भारत और अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच में आमने-सामने थी। इस धमाकेदार मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले का रोमांच इतना अधिक था, कि अस्पताल में अपनी सर्जरी करवा रहे भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी इसको देखने से खुद को रोक नहीं सके। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटकर रोहित शर्मा की बैटिंग का आनंद लेते हुए दिखाई दिए।

 

संजू सैमसन ने फिर तोड़ा रोहित-द्रविड़ का भरोसा, 0 पर आउट होकर बनाया क्रिकेट इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड

"