Suryakumar Yadav : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 33 वां मैच भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी करने जब टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आयें तो वह अपना सबसे प 0 रिय शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
छोटी सी गलती पड़ी Suryakumar Yadav पर भारी
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के अंतिम 11 का हिस्सा है। इस मैच में जब वह बल्लेबाजी करने आयें तो वह शानदार टच में दिखाई दे रहे थे,उन्होंने आते ही ही कुछ बेहतरीन शॉट भी लगाए लेकिन दिलशन मधुशंका की शॉर्ट लेंथ गेंद पर वह अपना फेवरेट नटराजन शॉट खेलने के चक्कर में अपना कैच श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस को अपना कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 9 गेंदों में 12 रन बनाए। उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली और शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को पारी के दूसरे गेंद पर ही कप्तान रोहित शर्मा के रूप में झटका लगा। जिसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते 179 रनों की शानदार साझेदारी करके टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पँहुचाया।
इस दौरान शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 94 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 88 रनों की पारी खेली। अंत में आकर श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली।