Suryakumar Yadav:आईपीएल के 16वे सीजन में रविवार को पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत लिया। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा थोड़े से अस्वस्थ थे जिसकी वजह से मैदान पर सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आ रहे थे और पहले तो उन्होंने फील्डिंग में कमाल दिखाते हुए कोलकाता की टीम को मात्र 185 रनों के स्कोर पर रोक लिया और उसके बाद शानदार पारी खेल कर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई।
सूर्यकुमार यादव लय में आ गए हैं वापस
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस को कोलकाता के खिलाफ शानदार जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश नजर आए। सूर्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है और सूर्या (Suryakumar Yadav)ने ना सिर्फ शानदार कप्तानी की बल्कि उन्होंने 25 गेंदों में शानदार 43 रन बनाकर अपने फॉर्म को भी वापस पा लिया। अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद सूर्या बहुत खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
जीत के बाद Suryakumar Yadav ने कहा
डगआउट में हमारी बातचीत हुई थी, हमें बस पिछले गेम से गति बनाए रखनी थी और लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे खेल खत्म करना अच्छा लगता लेकिन जिस तरह से चीजें हुईं उससे बहुत खुश हूं। दोपहर में मुझे लगा कि विकेट थोड़ा सूखा है लेकिन जिस तरह से लोगों ने बल्लेबाजी की वह शाम को जम गया। वानखेड़े में, 180-190 काफी पीछा करने योग्य है और इशान ने हमें अच्छी शुरुआत दी। (उनके फॉर्म पर) मैंने आराम किया और विकेट के लिए आसानी से चल दिया, पहली 6-7 गेंदों के लिए अपना समय लिया। और फिर मैंने सोचा कि अगर मेरी नजर अंदर आ जाए तो मैं इसे आगे ले जा सकता हूं। बिल्कुल, हमें पहले 7-10 ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है और बाद में हमें पता चलता है कि हमारे पास किस तरह की मारक क्षमता है। हमने आज भी ऐसा ही किया और उम्मीद है कि हम इसे अगले कुछ मैचों में भी जारी रखेंगे। (पीयूष चावला पर) वह उनकी तरफ से एक पौराणिक जादू था, वह दबाव में अपना हाथ ऊपर रखता है और वह एक महान चरित्र है।