Suryakumar Yadav: टीम इंडिया को अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी हैं। दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की भी 3 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला में मेजबानी करनी है। अब इन दोनों श्रृंखला को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दोनों सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
टेस्ट में होगा Suryakumar Yadav की वापसी
33 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को हाल ही टीम इंडिया का टी20 प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई सूर्या को शेष 2 प्रारूपों में भी कप्तान के रूप में देख रहा है। यही वजह है कि उन्हें टेस्ट प्रारूप में आजमाने की तैयारी की जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज में उनका खेलना लगभग तय हो चुका है। सूर्या ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बूची बाबू टूर्नामेंट और दिलीप ट्रॉफी में खेलने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें : मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, करोड़ों रुपये खर्च कर बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट को किया टीम में शामिलs
Suryakumar Yadav के पास होगा मौका
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा। उन्हें एक पारी में बैटिंग का मौका मिला, जिसमें उन्होंने केवल 8 रन बनाए। ऐसे में अब सूर्या के पास पहले डोमेस्टिक और फिर बांग्लादेश के खिलाफ खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट स्क्वाड में मौका मिल सकता है।