वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अभी कुछ ही दिन ओर बचे हुए हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए काउंटडाउन भी अभी से शुरू हो चुका है। हाल ही में इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया गया था। जिसमें सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल था हालांकि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं इसको लेकर अभी भी सरप्राइज बाकी है। लेकिन, एशिया कप 2023 में एक खिलाड़ी ने ऐसा परफॉर्मेंस दिया है, कि लगता है अब वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत की प्लेइंग इलेवन में वही शामिल रहने वाले हैं।
यह खिलाड़ी करेगा सूर्यकुमार यादव को रिप्लेस

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। क्योंकि इसकी मेजबानी भारत ही करने जा रहा है। ऐसे में फैंस के सामने टीम का जितना काफी अहम हो जाता है। इसलिए इस मेगा टूर्नामेंट में भारत की सबसे खास प्लेइंग इलेवन होना बहुत जरूरी है। जिसमें तमाम फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों का मौजूद रहना भी सामान्य हो जाता है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है और उनकी जगह पर केएल राहुल ही चौथे नंबर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इसकी एक कारण पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले को भी बताया जा रहा है। इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं और उन्होंने अभी तक काफी ज्यादा धीरज से बल्लेबाजी की है। साथ ही अपनी बैटिंग में बहुत संयम दिखाया जो की T20 का नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) में दूर-दूर तक कहीं देखने को भी नहीं मिलता है। वह इससे विपरीत आक्रामक दिखाई देते हैं, जबकि चौथे नंबर की पोजीशन इस तरीके की बल्लेबाजी की नहीं होती है।
इस कारण सूर्या होंगे बाहर

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईसीसी T20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं और आने वाले लंबे समय तक उन्हें इस पोजीशन से कोई हटा भी नहीं सकता है। लेकिन जब वनडे की बात आती है, तो सूर्यकुमार यादव फूस हो जाते हैं। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) वनडे फॉर्मेट में ही होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीनों मैचों में उन्होंने एक बॉल में केवल जीरो रन बनाएं। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
वहीं केएल राहुल (KL Rahul) पिछले लंबे समय से ही चौथे नंबर की पोजीशन को कवर कर रहे हैं और कई बार भारत का नैया भी पार लगाया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास सूर्यकुमार यादव से बेहतर विकल्प यदि कोई है, तो वह केवल राहुल का ही बचता है। केएल राहुल अभी चोट से रिकवर होकर टीम इंडिया में आए हैं और काफी ज्यादा सशक्त भी दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे मैच में उन्होंने अभी तक 28 गेंदों का डटकर सामना किया है और नाबाद 17 रन भी बनाएं हैं। वे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें:-