बॉलीवुड अभिनेतासुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के 1 साल हो गये हैं, अब उनका एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें अभिनेता कृष्ण भजन गाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी साल जनवरी का है. वीडियो में सुशांत की गायकी उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आई. एक ने ट्विटर पर लिखा, ‘वह एक अच्छे गायक थे.’
सुशांत थे बहुमुखी प्रतिभा के धनी
किसी और ने लिखा,
‘सुशांत को कई सारी प्रतिभाओं का धनी कहना भी कम ही होगा.’
उनके एक और प्रशंसक ने ट्वीट कर कहा,
‘सुशांत कितने उजार्वान, प्रतिभाशाली और युवा कलाकार थे. उन्हें शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने उन्हें नुकसान पहुंचाया और जो उनकी जांच को रोक रहे हैं.’
14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में सुशांत के मृत पाए जाने के बाद से अब तक मामले में काफी कुछ हो चुका है. अभिनेता के परिवारवालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके तहत सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित और भी कई आरोप लगाए गए हैं.
यहाँ देखें वो वीडियो
आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं सुशांत सिंह राजपूत
बता दें कि,भले ही सुशांत को गुजरे एक साल से अधिक हो गया है, लेकिन सुशांत आज भी अपने करीबियों और फैन्स के दिलों में जिंदा हैं. आए दिन उनसे जुड़े पोस्ट सोशल मिडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसको देखकर हम ये कह सकते है कि सुशांत ने अपने काबलियत के दम पर फैंस के बीच कभी ना भूलने वाली इमेज बनाई है.
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठाया है या फिर उनकी हत्या की गई है. खैर, इस मामले को लेकर सीबीआई की जांच अब भी चल रही है.