T20 World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है। इस जीत के साथ अब टीम इंडिया की नजरें अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। इसी बीच कंगारू टीम के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शुभमन गिल के खास दोस्त ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने की इच्छा जाहिर की है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी और उन्होंने क्या कुछ कहा….
T20 World Cup खेलना चाहता है शुभमन गिल का लाडला

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा है। अभिषेक शर्मा को शुभमन गिल का सबसे करीबी दोस्त माना जाता है। 25 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 163 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब दिया गया। इस दौरान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने को लेकर इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड खेलना उनके लिए सपने का सच होने जैसा होगा।
यह भी पढ़ें: 66,6,6,6,6,6,6,…….रणजी में टीम इंडिया को मिला वैभव सूर्यवंशी से भी खतरनाक बल्लेबाज , सिर्फ 11 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
T20 World Cup को लेकर कही ये बात
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब अभिषेक शर्मा से टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ”टी20 विश्व कप (T20 World Cup) मेरे करियर का सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक होने वाला है। अगर मुझे वहां खेलने का मौका मिला, तो वह मेरे लिए सपने का सच होने जैसा पल होगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि जब भी मौका मिले, मैं पूरी तरह तैयार रहूं।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर कही ये बात
प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद अभिषेक शर्मा ने भारत और ऑस्टेलिया टी20 सीरीज को लेकर कहा कि, “मैं इस दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जब मुझे पता चला कि हम टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे है, तो मैं बेहद उत्साहित था। अपने करियर के दौरान मैने हमेशा महसूस किया है कि ऑस्ट्रेलियाई पिचें बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है। हालांकि, मुझे लगता है कि हमें इस सीरीज में और बड़े स्कोर करने चाहिए थे।”
यह भी पढ़ें: ये 2 युवा भारतीय खिलाड़ी ही दिला सकते हैं World Cup 2026 की ट्रॉफी, आर अश्विन ने बताए नाम
