Taxi-Drivers-Son-Mukesh-Kumar-Career-Ruined-After-Debuting-In-All-Three-Formats

भारत हर साल ना जाने कितने कमाल के क्रिकेटर विश्व को देता है। लेकिन अपनी टीम में उन तमाम दिग्गजों को एक साथ मौका दे पाना यह भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए बिल्कुल नामुमकिन है। ठीक ऐसा ही एक उदाहरण आयरलैंड के खिलाफ चल रही थी तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी देखने को मिला है। जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ ही मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने हाल ही में आयोजित हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू भी किया था, इसके बाद से ही वह चर्चा का विषय बन चुके हैं।

मुकेश कुमार टीम इंडिया से हुए बाहर

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

आपको बताते चलें कि हाल ही में भारतीय टीम (Team India) ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट में एक-एक सीरीज खेली गई। जिसमें युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि इस दौरान कुछ वह कुछ खास यादगार प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके कारण से अब उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी कर दिया गया है, माना यह भी जा रहा है कि अब उन्हें फिर से भारतीय जर्सी में नहीं देखा जाएगा।

गोपालगंज बिहार में जन्मे मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के पिता पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक टैक्सी ड्राइवर थे। इस युवा तेज गेंदबाज ने यहां तक पहुंचाने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष किया है। लेकिन उनका यह संघर्ष तभी सफल हो सकता था जब वह अपने प्रदर्शन में लगातार निखार ला पाते। दुर्भाग्यपूर्ण वह ऐसा नहीं कर पाए जिसके कारण से उन्हें टीम इंडिया से भी ड्रॉप कर दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा प्रदर्शन

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे के दौरान तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने एक टेस्ट मैच में दो पारियों में गेंदबाजी की और मात्र 2 विकेट लिए। वहीं तीन वनडे मैचों में उन्होंने केवल 4 विकेट लिए इसके अलावा पांच टी-20 मुकाबलों में वह केवल 3 विकेट लेने में सफल हो सके थे। उनकी इसी खराब गेंदबाजी को देखते हुए ही टीम मैनेजमेंट ने आयरलैंड के खिलाफ उन्हें मौका देना जरूरी नहीं समझा और प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। अब देखना यही है कि क्या वे अपनी परफॉर्म्स में सुधार करके टीम में फिर से जगह बनाने में सफल हो पाएंगे या फिर इसी तरह से बाहर रहने वाले हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम, रोहित की जगह ये खिलाड़ी नया कप्तान, 6 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

इस खिलाड़ी को मिले टीम इंडिया में नंबर 4 पर मौका, सौरव गांगुली ने BCCI को वर्ल्ड कप के लिए दिया बड़ा सुझाव

"