Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी टीमें इस मेगा इवेंट की तैयारी में जुट गई है। इसी के साथ टीमों के ऐलान का भी सिलसिला शुरू हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं। इसी कड़ी में एक और टीम ने आगामी टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम ने अपने कप्तान को टीम से बाहर कर दिया है।
Champions Trophy 2025 के लिए टीम का हुआ ऐलान
19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट के लिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम से बाहर कर दिया है। जिसके बाद बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को बनाया गया है। बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। जहां उसका पहला मुकाबला टीम इंडिया के साथ होगा।
इस वजह से हुआ बाहर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पिछले काफी समय से अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर चर्चाओं में हैं। आपको बता दें, इंग्लैंड में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के दौरान शाकिब पर उनके गेंदबाजी लीगल नहीं होने का आरोप लगा था। जिसके बाद शाकिब को गेंदबाजी करने से सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं अब शाकिब को गेंदबाजी एक्शन के टेस्ट से गुजरना पड़ा, जिसमें वे फेल हो गए। जिसका खुलासा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खुद किया है। अब उनको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए बांग्लादेश टीम में भी बाहर कर दिया गया है।
Champions Trophy 2025 के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब , नाहिद राणा
यह भी पढ़ें: 2025 शुरू होते शाहरुख खान के लिए सामने आई बुरी खबर, हार्ट अटैक से आई.सी.यू में भर्ती हुआ करीबी