Team-India-10-Players-Who-Have-Scored-Most-Odi-Runs

5. एमएस धोनी

Ms Dhoni

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और 2019 तक खेले। उन्होंने 347 मैचों में 50.23 की शानदार औसत से 10599 रन बनाए। इस दौरन उन्होंने 9 शतक और 73 अर्धशतक लगाए। धोनी के नाम वनडे में सबसे ज्यादा बार (84) बार नॉट आउट रहने का अनोखा रिकॉर्ड भी है। उनको भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. उनकी कप्तान में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2011 जीता था.

"