Team-India-10-Players-Who-Have-Scored-Most-Odi-Runs

Team India: भारत 1974 से वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) खेल रहा है और उनकी बल्लेबाजी मैच जीतने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। टीम इंडिया (Team India) ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है. पहला साल 1983 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में और दूसरा साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में। भारत में क्रिकेट जगत के कई महान बल्लेबाज हुए। आज हम ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

1. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा उनके नाम और भी कई क्रिकेट रिकॉर्ड हैं. वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सचिन टॉप पर हैं. उन्होंने साल 1989-2012 तक भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले और इस दौरान 44.83 की बेहतरीन औसत से 18426 रन बनाए. अपने वनडे फॉर्मेट के करियर में उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए.

"