टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां टीम 3 ODI और इतने ही टी-20 मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन देखा जा सकता है। खासतौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर युजवेंद्र चहल पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से नदारद हैं, वहीं चहल काफी समय से बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें-IND-PAK मैच के बाद बिहार में धोनी के साथी क्रिकेटर की हुई हत्या, अपराधी ने सरेआम मारी गोली
मोहम्मद सिराज की फॉर्म पर रहेगी नजर
मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने नई गेंद से स्विंग कराने की अपनी क्षमता से कई बार टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। सिराज के लिए यह दौरा खुद को सीमित ओवरों के प्रारूप में और अधिक स्थापित करने का अवसर होगी।
युजवेंद्र चहल के लिए अहम अवसर
टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय से भारतीय स्पिन आक्रमण का अहम हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल को भी इस दौरे पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। पिछले कुछ टूर्नामेंट्स में उन्हें सीमित मौके मिले हैं, जिससे उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में स्थायी नहीं रही।
हालांकि बांग्लादेश दौरा उनके लिए अहम साबित होगा। बांग्लादेश की धीमी पिचें उनके स्पिन गेंदबाजी के लिए अनुकूल होंगी, जहां वे अपनी गुगली और फ्लाइटेड गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और विकेट भी निकाल सकते हैं-
यह भी पढ़ें-जिंदगीभर कुंवारे रहने वाले रतन टाटा को 4 बार हुआ था प्यार, लेकिन परिवार की वजह से…..
Team India के लिए होगा अहम दौरा
टीम इंडिया (Team India) के इस दौरे को आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी के नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चयनकर्ता सिराज और चहल के प्रदर्शन को बारीकी से देखेंगे। कप्तान और कोच भी इस दौरे का उपयोग सही संयोजन तलाशने में करेंगे, जिससे टीम को बड़ा फायदा हो सकता है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में भारत में खेला जाएगा।
बांग्लादेश दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें-रोहित और सिराज बाहर, बटलर का छोटा भाई कप्तान, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित!