भारतीय क्रिकेट टीम अब वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी में लग चुकी है। इसको लेकर बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी मुश्किल 15 सदस्य टीम का चयन करना है। वर्ल्ड कप के लिए कौन सी टीम सही रहने वाली है, इसका नाप तोल अभी बाकी है। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की एक वनडे सीरीज होने वाली है। जिसको लेकर कुछ खिलाड़ियों का नाम सामने आया है। जिनमें से 10 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बना दिया गया है। वहीं अजिंक्य रहाणे की भी इस टीम में वापसी होने जा रही है।
10 मैच खेलने वाला बना कप्तान

आपको बताते चलें कि युवा में प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक क्लासिकल क्रिकेटर हैं। जिनकी प्रतिभा किसी से छिपी हुई नहीं है, हालांकि उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए अभी तक केवल 10 ही मैच खेले हैं। लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंप सकते हैं। इस दावे की अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में लंबे वक्त से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम (Team India) में वापसी का मौका मिल सकता है। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 फरवरी 2018 को खेला था। इसके बाद से वह ओडीआई में वापसी को तरस गए हैं। इस बार हो सकता है उनकी तमन्ना पूरी हो जाएगी। वहीं आईपीएल 2023 और उसके बाद कुछ मैचों में उनकी फॉर्म ने काफी प्रभाव डाला है।
रोहित-विराट सहित यह खिलाड़ी होंगे बाहर

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ही तय की गई है। इसलिए जाहिर सी बात है वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव भी शामिल हैं। इन तमाम खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रेस्ट दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम:- संजू सैमसन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, शिवम मावी, आकाश मधवाल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका के T20 लीग का शेड्यूल हुआ ऐलान, रोहित शर्मा-धोनी की टीम की इस दिन होगी भिड़त, तो फाइनल में खेलेंगी ये 2 टीमें
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज से लौटते ही किया संन्यास का फैसला, इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट