Team India'S 5 Players Who Became Enemies After Friends

Team India : क्रिकेट खेल मे हर एक खिलाड़ी अपने दूसरे साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम,होटल तक बढिया समय साथ मे बिताते है। हर खिलाड़ी जितना समय अपने परिवार को नही देता है उससे ज्यादा समय अपने साथी खिलाड़ियों को देते है ऐसे मे कई खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती भी हो जाती है। जिसकी चर्चा क्रिकेट के गलियारे से लेकर फैंस के बीच तक होती रहती है।

आज हम टीम इंडिया (Team India) कुछ ऐसे क्रिकेटरों की जोड़ियों की चर्चा करने जा रहे है,जिनके बीच पहले गहरी दोस्ती बनी बाद मे वो दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए। आईए देखते है इस सूची मे कौन-कौन खिलाड़ी शामिल है

महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह

Mahendra Singh Dhoni And Yuvraj Sing
Mahendra Singh Dhoni And Yuvraj Sing

टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इन दोनों के बीच रही दोस्ती की चर्चा एक जमाने मे खूब रही। जब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया (Team India) मे आए थे,तब से लेकर 2011 विश्व कप तक इन दोनों की दोस्ती काफी गहरी थी।

दोनों की दोस्ती की निसल दी जाती थी, लेकिन जिस समय युवराज सिंह को टीम इंडिया असे बाहर किया गया,उस समय भी टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे। जिसके बाद से धोनी और यूवी की जोड़ी मे धीरे-धीरे खटास बनने लगी और दोनों की गहरी दोस्ती दुश्मनी मे परिवर्तित हो गई।

"