Team-India-A-Enters-The-Semi-Finals-Of-The-Emerging-Asia-Cup

भारतीय टीम (Team India A) इमर्जिंक एशिया कप (Emerging Asia Cup 2023) में धमाकेदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में यूएई को 8 विकेट के हराने के बाद अब भारत की ए टीम ने नेपाल के खिलाफ भी 9 विकेट की बड़ी जीत प्राप्त कर ली है। इन दोनों जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India A) ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। नेपाल की टीम को इस मैच में 167 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने 1 विकेट के खोकर ही केवल 22.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच को अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया ए का रहा शानदार प्रदर्शन

Team India A
Team India A

आपको बताते चलें कि इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम (Team India A) का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया (Team India A) ने लगातार दो मुकाबले में दो धमाकेदार जीत हासिल की है। बीते सोमवार (17 जुलाई 2023) को नेपाल की टीम के विरुद्ध भारत ने एकतरफा मैच में 9 विकेट की बड़ी जीत हासिल की है। पहले बैटिंग करने उतरे नेपाल के बल्लेबाजों पर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले निशांत संधु कहर बनकर टूटे।

माही के इस चेले ने 3.2 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 14 रन देकर, कुल 4 विकेट लिए। मैच की बात करें तो इस मुकाबले में नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन वे नहीं जानते थे कि उनके सामने एमएस धोनी से क्रिकेट के गुण सीखने वाला एक शेर खड़ा है। जी हाँ, सीएसके के संधु कहर ने मैच में जहां 4 विकेट लिए। वहीं उनका साथ दिया स्टार राजवर्धन हंगरगेकर ने, उन्होंने मुकाबले में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा का कमाल

Sai Sudarshan Abhishek Sharma
Sai Sudarshan Abhishek Sharma

गौरतलब है कि नेपाल की टीम को छोटे से स्कोर पर रोकने के बाद टीम इंडिया (Team India A) के ओपनर साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में दमदार शुरुआत की। टीम इंडिया के इन दोनों ओपनर ने नेपाल के बॉलर को जमकर धोया तथा अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 69 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 87 रन बनाए और आउट भी हो गए। वहीं उनके सामने खड़े साई सुदर्शन 52 गेंद पर नाबाद 58 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद विकेटकीपर ध्रुव जुरैल ने 12 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। इसी जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें:- “ये क्रिकेट को बर्बाद कर देगा..”, इरफान पठान ने इस खिलाड़ी पर लगाए गंभीर आरोप, क्रिकेट जगत में मची खलबली

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, 150 kmph स्पीड वाले गेंदबाज का डेब्यू पक्का