Team India Announced For 3-Match T20 Series Against Australia, 11 Players Got A Chance

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल अब से कुछ ही समय बाद श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला मेजबान टीम श्रीलंका के साथ ही होने जा रहा है। भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में बहुत जोश में दिखाई दी और फाइनल तक का सफर सबसे पहले तय करने वाली टीम भी बनी। लेकिन एशिया कप के तुरंत बाद ही टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, यह सीरीज भारत में ही होगी। इसके बाद भी टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल पूरी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बिजी रहने वाला है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के तुरंत बाद ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी करनी है।

इस बार का वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ियों पर खिताब को अपना करने का बहुत ज्यादा दबाव भी रहने वाला है। वर्ल्ड कप के तत्काल बाद ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज भी खेलने वाली है। जिस सीरीज का ऐलान हाल ही में किया गया था। यह सीरीज नवंबर 2023 और दिसंबर 2023 के दौरान खेली जाएगी। जिसको लेकर टीम इंडिया (Team India) की संभावित टीम भी सामने आ चुकी है, जिसमें कई आईपीएल स्टार्स को भी मौका दिया जा सकता है।

विराट और रोहित को मिला आराम

Virat Kohli Rohit Sharma
Virat Kohli Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज का आगाज 23 नवंबर को होने वाला है, इसके बाद 26 नवंबर को इसका दूसरा मैच भी खेला जाएगा, तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को होने वाला है, वहीं चौथा मैच 1 दिसंबर को होगा तथा पांचवा मैच 5 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में सर्वाधिक संभावना यही जताई जा रही है। कि टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज किंग विराट कोहली (Virat Kohli) को सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।

हालांकि इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई या फिर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की ओर से कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। इसका सबसे प्रमुख कारण टीम इंडिया (Team India) का बिजी शेड्यूल ही है। भारतीय टीम एशिया कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। उसके तुरंत बाद वर्ल्ड कप 2023 में भी भाग लेने वाली है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को इन सभी टूर्नामेंट में भाग लेना है।

"