Team India: एशिया कप 2023 का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले को श्रीलंका ने 2 रन से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की इस जीत के साथ ही सुपर 4 स्टेज की तस्वीर भी साफ़ हो गई।
एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से क्वालीफाई किया है। वहीं, ग्रुप ए से नेपाल और ग्रुप बी से अफगानिस्तान की टीम बाहर हो चुकी हैं। बहरहाल अब भारत को सुपर 4 स्टेज का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितम्बर को खेलना है,जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया की नई नवेली टीम

मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने वल्र्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। ऐसे में अब एशिया कप के शेष सभी मैचों में रोहित इन्हीं 15 खिलाड़ियों में से से प्लेइंग इलेवन चुनने का प्रयास करेंगे।
वहीं, कुल खिलाड़ी जो पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ उपलब्ध नहीं थे, उनकी भी अब सुपर 4 स्टेज के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल जो लीग स्टेज के मैचों के दौरान एनसीए में अपनी पूर्ण फिटनेस प्राप्त कर रहे थे, अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में नजर आएं। वहीं, नेपाल के खिलाफ मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह भी अपने बेटे का स्वागत करने स्वदेश लौट गए थे। मगर अब वो भी जल्द ही स्क्वाड से जुड़ जाएंगे।
पाकिस्तान का सामना करना होगा मुश्किल

लीग स्टेज में जब भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआ, तो पलड़ा कहीं न कहीं पाकिस्तानी टीम का ही भारी नजर आ रहा था। भारतीय टीम का बैटिंग टॉप आर्डर नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की स्विंग होती गेंदों के सामने टिक नहीं पाया। ऐसे में केएल राहुल की स्क्वाड में वापसी से टीम को काफी मजबूती मिलेगी। केएल को स्विंग होती गेंदों को खेलने में महारत हासिल है।
वहीं, नेपाल के खिलाफ भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में वो धार नजर नहीं आई। नेपाली बल्लेबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी गेंदबाजों के साथ 48.2 ओवर तक टिकने में सफल रही। इस दौरान उन्होंने 230 रन भी जोड़ लिए। ऐसे में अगर बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलते हैं, तो भारतीय गेंदबाजों पाकिस्तान के खिलाफ जमकर मार पड़ सकती है।
सुपर 4 स्टेज में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन –

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़े : कोई डर से हुआ पागल, तो कोई महीनों तक जगा, दुनिया की 5 सबसे खौफनाक फिल्में देख कांप जाएगी आपकी रूह