Team-India-Announced-For-Test-Series-Against-South-Africa

आईसीसी टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन के पायदान पर मौजूद भारतीय टीम (Team India) अब अपने अगले पड़ाव के लिए तैयार हैं। वर्ल्ड कप 2022 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में टीम इंडिया (Team India) दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। यह टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में ही आयोजित होगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने अपनी संभावित टीम भी तैयार कर ली है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) में कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी भी देखने को मिल रही है। यह सीरीज भारत के दृष्टिकोण से देखें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बहुत खास होने वाली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम

Team India
Team India

आपको बताते चलें कि भारत की टेस्ट टीम इतनी मजबूत है कि इस समय पहले नंबर पर मौजूद है और 2021 व 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी अपनी जगह बनाने वाली इकलौती टीम भारत ही है। हालांकि दोनों फाइनल मुकाबले भारत जीत नहीं पाई। लेकिन अब 2025 के सीजन के लिए टीम इंडिया (Team India) की तैयारी पूरी है। जिसका पहला पड़ा वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की धरती पर उन्हें सीरीज में हराकर पूरा हुआ है।

अब दूसरा अभियान साउथ अफ्रीका से शुरू होने वाला है। जिसके बाद भारत अपने ही देश में तीन टेस्ट सीरीज होस्ट करने वाला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भिड़ने वाली टेस्ट टीम अभी घोषित नहीं की गई है। लेकिन बीसीसीआई ने अपनी संभावित टीम का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस दौरान भारतीय टीम (Team India) से युवा खिलाड़ियों की छुट्टी होने वाली है। जिसमें ईशान किशन का भी नाम शामिल है। उन्होंने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में बेकार प्रदर्शन किया है, जिसके कारण उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा रहा है।

पुजारा-विहारी की वापसी

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीका की धरती पर जाने वाली टीम इंडिया (Team India) में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी की वापसी होने की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। चेतेश्वर पुजारा इस समय इंग्लैंड की धरती पर काउंटी क्रिकेट के दौरान धमाल कर रहे हैं, उसके बाद वनडे एक दिवसीय टूर्नामेंट में भी उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं। हनुमा विहारी की बात करें तो उन्होंने 16 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं और मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस दौरान 839 रन भी बनाए हैं।

साउथ अफ्रीका खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट किपर), चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: 6,6,6,6,6,6… भारत के लाल ने विदेश में मचाया डंका, महज 28 गेंदों में ठोके 76 रन, रैना की टीम को दिलाई जीत

चयनकर्ता बनते ही अपने जिगरी दोस्त को अजित अगरकर ने बनाया टीम इंडिया का हेड कोच